Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaRajasthan Election 2023 News: भरतपुर में पकड़ा गया 41 करोड़ कैश, कई...

Rajasthan Election 2023 News: भरतपुर में पकड़ा गया 41 करोड़ कैश, कई लाइसेंसी हथियार भी किये जमा

राजस्थान विधान सभा चुनाव तय हो चुके हैं। अब नाकाबंदी भी लगाईं जा रही है। इसी दौरान प्रदेश के भरतपुर के इंटर स्टेट बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 41 करोड़ 60 लाख रुपये का कैश पकड़ा है। इस दौरान चांदी, नकदी तथा अवैध शराब सहित अन्य कई सामग्रियां भी पकड़ी गई हैं। आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को चुनाव की घोषणा की गई थी। इसके बाद से ही राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी का कार्य शुरू कर दिया गया था। एक माह से चल रही इस नाकाबंदी में अब 41 करोड़ कैश तथा अन्य अवैध सामग्रियां पकड़ी गई हैं।

- Advertisement -

आपको बता दें कि भरतपुर संभाग में सबसे ज्यादा 27 नाके डीग जिले में लगाए गए हैं। इसके अलावा धौलपुर में 11 नाके लगाए गए हैं। करौली जिले में 4 तो माधोपुर में 3 नाके लगाए गए हैं। सभी नाकेबंदी पॉइंट पर 24 घंटे आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। यहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग भी पुलिस गहनता से कर रही है। उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर से आचार सहिता लगने के बाद से नाकेबंदी को शुरू कर दिया गया है।

41.60 करोड़ कैश व अन्य निषेध वस्तुएं हुई जब्त

आपको बता दें कि 1 माह से चल रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चेकिंग के दौरान 41 करोड़ 60 लाख 98 हजार 938 रुपये जब्त किये हैं। इसके अलावा कैश, ज्वेलरी, अवैध मादक पदार्थ सहित अन्य अवैध सामग्रियां भी बरामद की गई हैं।

- Advertisement -

इसमें कुल 23 करोड़ 86 लाख 54 हजार 382 रुपये अवैध कैश और 21 हजार 385 लीटर अवैध शराब को भी बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 72 लाख 23 हजार 485 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत 94 हजार 462 किलो अवैध मादक पदार्थों को भी जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 81 लाख 17 हजार रुपये बताई जा रही है।

ज्वेलरी मेटल्स तथा अवैध सामग्री भी पकड़ी गई

आपको जानकारी दे दें की इस नाकाबंदी के दौरान लगभग 62 लाख 94 हजार की ज्वेलरी मेटल्स को भी पुलिस ने जब्त किया है। इसके अलावा 15 करोड़ 58 लाख 9 हजार 491 रुपये की अवैध सामग्री को भी पकड़ा गया है। आईजी रुपिंदर सिंह ने कहा है कि प्रदेश में निष्पक्ष तथा भय मुक्त चुनाव कराने के लिए सभी इंतजाम किये गए हैं।

संभाग आमीन लाइसेंसी हथियार भी जब्त कराएं जा रहें हैं। संभाग में 14 हजार 260 लाइसेंसी हथियार हैं। जिनमें से 14 हजार 79 हथियार जमा कराये जा चुके हैं। चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 41 हजार लोगों को पायबंद भी किया जा चुका है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular