Wednesday, December 31, 2025
HomeSportsThrowback Bollywood: इस एक्ट्रेस को पाने के लिए पत्नी को तलाक तक...

Throwback Bollywood: इस एक्ट्रेस को पाने के लिए पत्नी को तलाक तक देने के लिए राजी थे सौरव गांगुली, ऐसी थी लव स्टोरी

नई दिल्ली: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता सदियों से चला आ रहा है। जहां पर खिलाड़ी अपने खेल के साथ साथ  ग्लैमर वर्ल्ड की हस्तियों से दिल लगाने में भी माहिर थे। जिनमें से तो कई खिलाड़ियों ने बॉलिवुड इंडस्ट्री की हसिनाओं को अपना हम सफर बना लिया है तो कुछ सिर्फ दिल लगाकर रह गए है उनमें से एक सौरव गांगुली का नाम भी सामने आता है। जिनकी प्रेम कहानी एक समय पर काफी चर्चा में रही हैं।

- Advertisement -

दरअसल सौरव गांगुली जहां अपने क्रिकेट करियर से लोगों के दिलों में छाए रहे है तो वहीं वो अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि सौरव का दिल कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा के लिए धड़कता रहा है।

नगमा और सौरव की प्रेम कहानी मुंबई में एक कॉन्फ्रेंस से शुरू हुई थी जब दोनों एक दूसरे से मिले थे। जिसके बाद दोस्ती हुई फिर प्यार परवान चढ़ने लगा। खबरों के अनुसार दोनों करीब 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे, लेकिन अचानक दोनों के बीच तब दरार आई. जब नगमा ने सौरव से शादी की डिमांड की।

- Advertisement -

सौरव ने नगमा से शादी करने को लेकर इसलिए इंकार कर दिया क्योकि वो पहले ही डोना के साथ शादी कर चुके थे। हालांकि नगमा को पाने के चक्कर मे आकर सौरव ने पत्नि डोना को तलाक देने का मन बना लिया था। लेकिन इन सब का असर उनके क्रिकेटर करियर पर पड़ने लगा था।
जब प्यार का असर उनके करियर मेंदेखने को मिलने लगा तब उन्होने नगमा से दूरियां बना ली, और साल 2001 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। और दोनों के बीच 18 साल तक बातचीत बंद रही।

नगमा के वर्क फर्ट की बात करें तो उन्होने अपने फिल्मी करियर में लव बर्ड्स, किंग अंकल, यलगार, चल मेरे भाई, कुंवारा जैसी फिल्मों में काम किया हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular