Tuesday, December 30, 2025
HomeSportsनीरज की जीत के बाद तिरंगे के साथ लिपटे नजर आया पाकिस्तानी...

नीरज की जीत के बाद तिरंगे के साथ लिपटे नजर आया पाकिस्तानी खिलाड़ी, किया दोनों का सम्मान

नई दिल्लीः  जब  भी खेल के मैदान में दो विरोधी टीम आपस में भिड़ती है तब यह खेल काफी रोमांचक हो जाता है। लेकिन जब बात जब भारत पाकिस्तान के बीच की टक्कर की हो तो ऐसे मैच को देखने के लिए देश के करोड़ों लोग की दुआं अपने देश के खिलाड़ी को जीताने में लग जाती है। लेकिन इन दिनों दो देश भले ही एक दूसरे से बैर रखता हो, लेकिन वहां के खिलाड़ी की हमारे देश के प्रति अपार  श्र्द्धा अभी हाल ही में देखने को मिली है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

दरअसल पेरिस में चल रहे ओलंपिक में हमारे देश के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को कड़ी चुनौती देते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ वो ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है जिसने 40 साल में कोई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

लेकिन इस जीत का शानदार नजारा उस समय देखने के मिला जब जीत हासिल करने के बाद फोटो सेशन कराते समय दो देश के जवान एक ही तिंरगें में लिपटे नजर आए।

- Advertisement -

जानिए क्या बोले पाकिस्तान के नदीम
नदीम ने रविवार को बुडापेस्ट के फाइनल में रजत पदक जीतते हुए पीटीआई से कहा, ‘‘नीरज और मेरे बीच काफी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और हम एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। हमारे बीच पाकिस्तान-भारत जैसी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। हम एक दूसरे का बेहद सम्मान करते है। जब भी हम एक दूसरे से  बातचीत करते हैं तो हमें खुशी होती है कि हम ऐसी प्रतिस्पर्धा में अपने देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं जहां आमतौर पर यूरोपीय एथलीट का दबदबा रहता था। बैसे कहा जाए तो नदीम ने पहला पदक  हासिल नहीं किया है. इससे पहले उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 90.18 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से स्वर्ण पदक जीता था।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular