IPL Match: मैच तो आप सब देख ही रहे होंगे. देखे भी क्यों न आखिर इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहली फाइनल टीम का फैसला जो हो चूका है. दरअसल इसी मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफार 1 खेला गया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 14 रन से मुकाबला जीता और इसी के बाद 10वीं बार टूर्नममेंट में खुद की जगह पक्की कर ली. सबसे पहले चेन्नई ने बल्लेबाजी की. उन्होंने शुरुआत करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. इसी के जवाब में गुजरात की पूरी टीम ने 157 रन का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई.

आपकी जानकारी के लिए बता दे मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें लगता है कि उन्होंने गेंदबाजी बिल्कुल सही तरीके से किया लेकिन उनसे और उनके टीम से कुछ बेसिक सी गलतियां थी. उन्होंने बात करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि मुकाबले के दौरान उनकी टीम को बहुत कुछ सोचने की जरूरत है और ध्यान देने कि भी. बता दे करीब दो दिन बाद ही तो इन्हें फिर से एक दूसरे के खिलाफ खेलना है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर होता क्या है. इन सब के साथ ही हार्दिक ने धोनी की तारीफ़ भी की.