IND vs AFG विश्व कप का भारत का तीसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया। इस मैच में भारत की शानदार जीत रही। आपको बता दे मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन ने हिस्सा नहीं दिया था।

जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित है इस वजह से डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसके साथ ही टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग चुका है। जी हां आने वाले मैच में एक और प्लेयर घायल हो चुके हैं और टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ रही है।

कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल IND vs AFG

सबसे पहले तो आपको बता दे टीम इंडिया और अफगानिस्तान के मैच के बाद मंगलवार को टीम इंडिया अपनी प्रैक्टिस के लिए मैदान में मौजूद थी। इसी दौरान कप्तान रोहित शर्मा को गेंद से पर पर चोट लग चुकी है। अब तक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें कितनी गंभीर चोट आई है इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं हुई है। आप सभी के लिए चिंता का विषय यह है कि अगर अगले मैच में कप्तान रोहित शर्मा परफॉर्म न कर सके तो उनकी जगह कौन लेगा।

Must Read

विश्व कप के लिए भारतीय टीम है तैयार 

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं वर्ष 2023 में पूरे विश्व कप का आयोजन भारत में किया जा रहा है। 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है एवं दुनिया भर के देश अपने टीम सहित यहां खेलने आ चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया ने भी अपने दिग्गज बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाजों के साथ टीम का निर्माण करके विजय पताका लहरा दी है।

Team India players 

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • जसप्रीत बुमराह
  • शुभमन गिल
  • केएल राहुल
  • हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)
  • श्रेयस अय्यर
  • रवींद्र जडेजा
  • ईशान किशन
  • सूर्यकुमर यादव