Wednesday, December 31, 2025
HomeTrending50 लंगूरों ने तेंदुए को सिखाया सबक, देखें वीडियो

50 लंगूरों ने तेंदुए को सिखाया सबक, देखें वीडियो

Baboons Attacks On Leopard: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये बात कोई नहीं जानता. अभी हाल ही में एक भयानक सी वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसलये वीडियो है दक्षिण अफ्रीका के एक सड़क की. इस बीच एक तेंदुए पर लंगूरों के झुंड अचानक से हमला कर देता है. असल में ये घटना कैमरे में कैद हो जाती है. इसके बाद अब ये सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इन बंदर और तेंदुए के वजह से कई सारी गाड़ी भी कतार में खड़ी है.चलिए आपको पूरी वीडियो के बारे में बताते है.

- Advertisement -

लंगूरों ने मिलकर तेंदुए पर कर दिया हमला

आपकी जानकारी के लिए बता दे तेंदुए ने एक लंगूर को पकड़ा था. इस चीज़ को जब वहां मौजूद बाकी के लंगूरों ने देखा तो उन्होंने वापस आकर अपने दोस्त की मदद करने की सोची और लिए साथ आए और तेंदुए पर अचानक से झपट पड़ा. इस के बाद तो तेंदुआ खुद को बचाने के लिए भागता हुआ नजर आया. बता दे इस वीडियो को 30 साल के अकाउंटेंट रिकी दा फोंसेका ने स्कुकुजा शहर और त्शोकवाने पिकनिक स्थल के बीच शूट किया है. असल में ये वो जगह है जब विजिटर आम तौर पर सुबह के नाश्ते या डिनर के लिए रुकते हैं. चलिए आपको इस पूरी वीडियो को दिखाते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular