Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingVideo: 30 सेकंड का Kissing Challange, एक्ट्रेस ने 17 सेकंड में ही...

Video: 30 सेकंड का Kissing Challange, एक्ट्रेस ने 17 सेकंड में ही खोया आपा, शर्मसार हुए घरवाले

नई दिल्ली : OTT ओटीटी पर आने वाला सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस इन दिनों काफी रोमांचक होते जा रहा हैय़ जहां पर लड़ी झगड़े के साथ साथ प्यार मोहब्बत की बाते भी देखने सुनने को मिल रहा है। इतना ही नही इस शो की कंटेस्टेंट्स आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के लिपकिस ने तो हंड़कपं ही मचा दिया है।

- Advertisement -

शो बिग बॉस के घर के अंदर आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) का 30 सेकंड का लिपकिस उनके लिए ऐसा भारी पड़ा कि सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर होने का ही रास्ता दिखा दिया। जबकि अंकाक्षा खुद को इस शो की एक मजबूत कंटेस्टेंट्स मान रही थी उन्हें इस बात का अभास भी नही था कि उन्हें इतनी जल्दी इस घर से बाहर कर दिया जाएंगा।

दरअसल बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि कैमरे के सामने किसी दो कंटेस्टेंट ने इतना लंबा लिप लॉक किया हो। इस शो के अंदर दोनों को फ्रेंच किस करते देखा गया।

- Advertisement -

यह किस जद हदीद और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के बीच था। गौरतलब है कि इस शो के अंदर अविनाश सचदेव ने दोनों कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया था। जिसमें इन दोनों को किस करना था और इस टास्क को पूरा करने के लिए दोनों कंटेस्टेंट ने ऐसा किस कर दिखाया कि सलमान खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सोशल मीडिया पर दोनों के 30 सेकेण्ड के किस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

जद हदीद और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के बीच हुए किसिंग सीन के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने दोनों प्रतिभागियों को जबरदस्त तरीके से लताड़ा। इतना ही नही यह बात दोनों के संस्कार तक पहुंच गई और यह टास्क इस शो का सबसे बड़ा टास्क बनकर साबित हुआ। जिसके बाद वीकेंड के वार में आकांक्षा पुरी को एलिमिनेट कर दिया गया। गौरतलब है कि बिग बॉस के घर में आकांक्षा बाहर आ चुकी है।

इस शो में से बाहर आने के बाद आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने अपने इंटरव्यू के दौरान शो के अंदर का काफी खुलासा किया। उन्होंने सलमान खान को लेकर कहा, कि उस शो के दौरान जद हदीद के साथ किया गया किस एक प्रोफेशनल किस की तरह ही था, उससे ज्यादा कुछ भी नहीं। जद हदीद ने सलमान खान से कहा कि उसमें इन्हें मजा आया। उन्होंने आगे कहा मैं एक कलाकार हूं और मैंने ऑनस्क्रीन किस पहली बार नही किया है इससे पहले भी जिओ के ही एक प्रोजेक्ट के लिए मैने ऐसे सीन दिए हैं।

https://www.youtube.com/shorts/LFjT27izyZk

आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)  इतनी ही नही रूकी उन्होने बताया कि यदि यह हमारी संस्कृति के खिलाफ था तो बिग बॉस ने ऐसा करने से रोका क्यो नही, इस सीन के किस का वीडियो अपने पेज पर डालकर क्यो वायरल किया गया। उस क्लिप से रील बना रहे हैं। अभिनेत्री यहीं नहीं रुकी आकांक्षा पुरी ने आगे कहा कि अगर इस किस को लेकर शो के होस्ट सलमान खान को इतना बुरा लगा है कि सॉरी कहना पड़ा है तो इसे प्रोमो के रूप में क्यों सबसे सामने रखा गया। आप खुले रूप पर यह क्यों कह रहे हैं कि आपको अन्य सभी एपिसोड की तुलना में यह अधिक टीआरपी दें रहा हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular