खबर राजस्थान विधान सभा चुनावों को लेकर है। आपको पता होगा की अंत में राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर प्रदेशभर में सरगर्मियां तेज होती चली जा रही हैं। वर्तमान में बीजेपी राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है। जिससे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दूरी बनाई हुई है। लेकिन इस परिवर्तन यात्रा के दौरान कहीं कहीं नाच गाना भी देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर लात घूंसे भी चले हैं। इस प्रकार की घटनाएं बीजेपी में चल रही अंतर्कलह को दर्शाती हैं।
विधायक के बेटे ने मारा थप्पड़
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा चारों दिशाओं में चल रही है। शुरुआत में यह अपने स्थान पर सही चल रही टी लेकिन जैसे जैसे समाप्ति की तारीख पास आती जा रही है वैसे वैसे कहीं ठुमके लगते नजर आ रहें हैं तो कहीं मारपीट की घटनाओं की खबर मिल रही है।
इसी प्रकार की एक घटना कोटा की रामगंज मंडी से सामने आई है। यहां पर विधायक मदन दिलावर के पुत्र पवन दिलावर ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया है। इस घटना के बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष पैदा हो गया तथा बाद में पुलिस ने मामला शांत कराया।
अलवर में लगे ठुमके
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान अलवर में ठुमके लगने की खबर के साथ एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्टेज पर डांस कर रही है। मंच पर ही लगे वैनर में मोदी, जेपी नड्डा तथा चंद्रशेखर की तस्वीरें बनी हुई हैं। स्टेज डांस देखकर बहुत से लोगों को ताली बजाते हुए भी देखा जा सकता है।
