How To Clean Dirty Switch Board: कहते हैं घर की सफाई करना बहुत आसान होता है. ऐसे में किचन घर का एक ऐसा हिस्सा होता है जहां लोग सबसे ज्यादा समय गुजारते है. ऐसे में लोग किचन की साफ-सफाई पर सभी देता है. लोग तो इसकी सफाई पर इतना ध्यान देते है की कई लोग इसे दिन में दो-दो बार सफाई करते हैं. कहीं न कहीं अक्सर सब्जी, मसाले, पानी कई चीजों की छींटे पड़ने की वजह से स्विच बोर्ड काला पड़ जाता है. कई लोग गंदे स्विच बोर्ड की सफाई इसलिए भी नहीं करते हैं, क्योंकि लोगों को करंट लगने का डर होता है.

स्विच बोर्ड साफ करने से पहले करना है ये काम

  1. आपको स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले मेन पॉवर को ऑफ करना है.
  2. असल में मेन पॉवर को ऑफ करने के बाद आपको घर के सभी सदस्यों को इस बारे में बताना है.
  3. इसके बाद आपको स्विच बोर्ड की सभी स्विच को ऑफ करना है.
  4. सफाई के लिए ग्लव्स का यूज़ जरूर करें.

इससे करें स्विच बोर्ड की सफाई

शेविंग क्रीम

आपको सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच शेविंग क्रीम लेना है. अब आपको इस शेविंग क्रीम में टूथ ब्रश या क्लीनिंग ब्रश को डुबोकर अच्छे से स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ देना है. इसके बाद आप 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश रगड़कर इसे साफ कर लें. इसके बाद अब साफ कपड़े से स्विच बोर्ड को साफ़ कर लें.

बेकिंग सोडा

आपको चाहे टाइल्स, दीवार या कपड़ों से दाग को साफ करना हो बेकिंग सबसे बेस्ट उपाय मानते है. आपके घर में खाना बनाने के लिए बेकिंग सोडा का यूज़ कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा डालना है. इसका एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करना है. आपको इस स्विच बोर्ड पर लगा कर 5 मिनट के लिए छोड़ देना है. इसके बाद आप क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें.