Free Solar Panel Scheme: वर्तमान समय में देश में बिजली की समस्या काफी बढ़ गई है। जिसके कारण बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। इसी कारण अब सरकार ने “फ्री सोलर पैनल योजना” को शुरू किया है। इस योजना की सहायता से आम लोग मुफ्त में बिजली पा सकेंगे तथा देश में बिजली की खपत भी कम होगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में बिजली की बढ़ती खपत को रोकना है। इस योजना के माध्यम से उन क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ होगा जहां बिजली की समस्या बनी हुई है। यदि आप इस योजना से जुड़कर अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो हम आपको यहां इस योजना की डिटेल को विस्तार से बता रहें हैं।

फ्री सोलर पैनल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

. निवास प्रमाण पत्र।
. आय प्रमाण पत्र।
. राशन कार्ड।
. कृषि भूमि के कागजात।
. मोबाइल नंबर।
. पासपोर्ट साइज फोटो।
. बैंक की पास बुक।
. पहचान पत्र की फोटोकॉपी।
. आधार कार्ड।

फ्री सोलर पैनल योजना के लिए आवेदन

आपको बता दें कि अभी इस योजना की शुरुआत हुई है अतः अभी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं किये गए हैं। जल्दी ही इसके आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जाएंगे। आवेदन शुरू होते हैं, हम अपने इस पोर्टल से आपको जानकारी दे देंगे अतः आप हमारे नियमित लेख पढ़ते रहें।

फ्री सोलर पैनल योजना के लाभ

. बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए सरकार इस योजना को लागू कर रही है। अतः इस योजना से बिजली की खपत कम होगी।

. इस योजना से उन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा .जहां बिजली की पहुँच नहीं है या कम है।

. इस योजना के सहारे किसान अपनी उत्पादकता को बढ़ा सकेंगे।

. सोलर पैनल से किसान लोगों का खर्च कम आएगा तथा उत्पादकता अधिक बढ़ सकेगी।