Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingसपना चौहान की जवानी देख खेसारी को लगा सदमा, एक्टर ने कहा-'निम्बू...

सपना चौहान की जवानी देख खेसारी को लगा सदमा, एक्टर ने कहा-‘निम्बू खरबूजा भईल’

Khesari Lal Yadav-Sapna Chauhan Video: वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी के साथ वायरल होता है. लेकिन अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. करें भी क्यों न ये वीडियो है खेसारी लाल यादव की. इस बार उनके साथ नज़र आने वाली है सपना चौहान.

- Advertisement -

दोनों मिल कर एक साथ आग लगा रहे हैं. दोनों का स्टाइल रोमांस और डांस लोगों को खूब ज्यादा पसंद आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इन्हे पसदं करते है तो चलिए आपको इनका वायरल वीडियो दिखाते हैं.

वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस वायरल वीडियो में खेसारी फूल मस्ती के अंदाज़ में देखने को मिलने वाले है. इस वायरल वीडियो में खेसारी जिस तरह से सपना चौहान के साथ मस्ती और रोमांस करते हुए नज़र आ रहे है उसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

- Advertisement -

अभी हाल ही में इस वीडियो को West Bhojpuri नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वायरल वीडियो में खेसारी और सपना चौहान एक दूसरे के साथ रोमांस भी कर रहे है. इस वीडियो पर लाखों नहीं मिलियन में व्यूज आए है. दोनों जिस गाने पर डांस कर रहे है उस गाने का नाम है निम्बू खरबूजा भईल 2. चलिए आपको इस वीडियो को दिखाते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular