Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingकैमिकल वाली ब्लीच छोड़ अपनाएं ये नेचुरल ब्लीच, मिनटों में नज़र आएगा...

कैमिकल वाली ब्लीच छोड़ अपनाएं ये नेचुरल ब्लीच, मिनटों में नज़र आएगा फ़र्क़

Bleach At Home: खूबसूरत दिखना सबकी एक चाहत है. सबसे ज्यादा खूबसूरत तो लड़कियां दिखना चाहती है. इसके लिए वो ब्यूटी पार्लर जाती है और महंगे महंगे ट्रीटमेंट कराती है. उन्हें लगता है की इससे उनके चेहरे पर चमक आता है. ज्यादातर महिलायें पारलर में जाकर हमेशा ब्लीच कराती है. ऐसा ऐसा करने से चेहरे पर एक चमक दिखाई देती है. लोग अपने चेहरे से कालेपन को हटाने के लिए ब्लीच कराते है.

- Advertisement -

लेकिन ब्लीच करना आपके सिकन के लिए बिलकुल अच्छा नहीं होता. इससे चेहरे पर पिंपल आने लगते है. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं की ऐसा क्या करें जिससे आपको ब्लीच भी नहीं करना पड़े तो पढ़े ये खबर. इसमें हम आपको घर के कुछ ऐसे नुस्खे बतांएगे जो बिलकुल भी ब्लीच से कम नहीं है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

मुल्तानी मिट्टी और नींबू

आपकी जानकारी के लिए बता दे मुल्तानी मिट्टी एक ऐसी चीज है जिसमे आपको कई घरेलू नुस्खे बताते है. इसका यूज़ कर के आप अपनी त्वचा की बाहरी सतह से आयल से गन्दगी निकल जाती है. बता दे मुल्तानी मिट्टी चेहरे से ब्लैकहेड्स, व्हाइट और डेड स्किन को दूर करती है. साथ ही अगर आप की स्किन ऑयली है तो मुल्तानी मिटटी से अच्छा कुछ और हो नहीं सकता. इसके लिए आपको मुल्तानी मिटटी का पेस्ट बनाए और उसमे कुछ नींबू की बूँद डाली. इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए रखें और धो लें.

- Advertisement -

खीरा और पुदीना

दूसरा तरीका है खीरा और पुदीना. असल में ये आपके स्किन को हाइड्रेट करता है और सन टैनिंग को दूर करता है. इसके लिए आपको सबसे पहले पुदीना की पत्तियों को अच्छे से पीसना है और फिर इसमें खीरा पीसकर मिला लेना है. इसके बाद आपको इसमें नींबू की दो बूंद डालकर इसे उस एरियाज पर लगाना है जहाँ आप चमकाना चाहते हैं

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular