Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingबिना पासपोर्ट वीज़ा सात समंदर पार कर प्रेमी से शादी करने आयी...

बिना पासपोर्ट वीज़ा सात समंदर पार कर प्रेमी से शादी करने आयी 4 बच्चों की मां

Pakistani Woman Comes india: कहते है प्यार कुछ नहीं देखता सरहदें भी नहीं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इस प्यार ने अपने प्यार को पाने के लिए सभी सरहदें पार की, बंधन तोड़ दिए और तो और बिना वीजा भारत तक आ गयी. जी हाँ दरअसल पाकिस्तान की एक 27 साल की महिला को पबजी खेलते-खेलते एक इंडियन लड़के से प्यार हो गया. इश्क ऐसा कि 4 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर बेच दिया और तो और गैरकानूनी ढंग से भारत आ गई. लेकिन अब यहां कानूनी पचड़े में फंस गई. उस औरत का नाम सीमा हैदर और जिससे वो प्यार करती है उसका नाम सचिन है.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे सीमा 27 साल की है और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर की रहने वाली है. उसका पति सऊदी अरब में काम करता है. उन दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे. यही नहीं घरेलू हिंसा सीमा की जिंदगी का हिस्सा था. सीमा बताती है की वो अपने पति से 4 साल से मिली भी नहीं है. इसी बीच सीमा की जिंदगी में एंट्री होती है सचिन की. असल में 22 साल का सचिन ग्रेटर नोएडा में एक ग्रोसरी स्टोर पर काम करता है. इन दोनों को एक दूसरे के साथ पबजी खेलते-खेलते प्यार हो गया. इन दोनों की मुलाक़ात 2020 में कोरोना महामारी के वक़्त हुई थी.

जनवरी में दोनों मिले थे नेपाल में

आपको जानकार हैरानी होगी की प्रेमी से मिलने के लिए सीमा ने इस साल जनवरी में अपना घर तक छोड़ दिया. सबसे पहले वो दुबई पहुंची और फिर वहां से नेपाल. वहां सचिन पहले से मौजूद था. सबसे पहले नेपाल में दोनों मिले और साथ जीने-मरने की कसमें खाई. इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान लौट आयी. सीमा पर प्यार का खुमार कुछ ऐसा था की इसने अपने घर तक को बेच दिया. दोनों ने जब शादी करना चाहा तो इसी बीच दोनों की सारी पोल पट्टी खुल गयी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular