Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingनेपाली बल्लेबाज ने तोडा युवराज का रिकॉर्ड, सीधे बना डाली ...

नेपाली बल्लेबाज ने तोडा युवराज का रिकॉर्ड, सीधे बना डाली सेंचुरी

Dipendra Singh Airee Hits Half Century: अगर आप भी मैच देखते हैं तो ये खबर आप के लिए है. अभी हाल ही में नेपाल स्टार बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसके बाद शायद ही कोई दुनिया का बल्लेबाज ऐसा सोच सकता है. जी हाँ इस बल्लेबाज ने मंगोलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनशेनल खेला. इस मुकाबले में सिर्फ और सिर्फ 9 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी. दरअसल उन्होंने भारत के युवराज सिंह के 12 गेंदों में लगाई गई हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यही नहीं, इसी मैच में उनके साथी कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा कर दिया. इसकी टीम में 20 ओवरों में 314 रन बनाए. असल में तीनों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे मैच में टॉस जीतकर मंगोलिया ने पहले फील्डिंग करने का फैसला भी किया. दरअसल एक टॉस ही रहा जो उसके पक्ष में किया गया है. असल में इसके बाद कुशल भुर्तल ने 23 गेंदों में 19 रन ठोके वही आसिफ शेख ने 17 गेंदों में 16 रन भी बनाए. इसके बाद मैदान पर जो तूफान आया वो लगभग हर कोई देखते ही रह गया है. असल में कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्के के दम पर नाबाद 137 रन ठोके तो दूसरे छोर पर रोहित पॉडेल ने 27 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के के दम पर 61 रन की पारी भी खोल दी है.

मैच

बता दे इस बल्लबाज ने सिर्फ और सिर्फ 1.2 ओवर यानी 8 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी है. उन्होंने सिर्फ छक्के में डील कर दिया. जी हाँ अगर बॉल बाय बॉल बताएं तो 6, 6, 6, 6, 6, 6, 2, 6, 6 जड़ते हुए युवराज सिंह के 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. असल में इसी मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के मारे थे.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular