ब्रश करने के बाद भी मुंह की बदबू नहीं जाती हैं। जिसके वजह से उनको लोगों के सामने बात करने में शर्मिंदगी होती है। ऐसा तभी होता है। जब हमारे दांतों में ज्यादा कैविटी और सरन ज्यादा बढ़ जाती है। वही अगर आप अपने दांतो का काफी ध्यान रखते हैं। इसके साथ ही रोजाना अच्छे से ब्रश करने के बावजूद यह चीजें हो रही हैं।
तो आज हम आपको एक छोटा सा टिप्स बताएंगे जिसके फॉलो करने से आप आसानी से बदबू वाले परेशानी से मुक्ति पा लेंगे। आपको बस घर पर रखे संतरे के छिलके से चाय का सेवन करना होगा। जिसके बाद आपके दांतों से गंदगी तो जाएगी ही साथ ही आपकी बदबू वाली ब्रीथिंग इसू भी खत्म हो जाएगी।
हमने अक्सर यह देखा है कि लोग संतरा तो खाना पसंद करते हैं। वही उसके फायदे भी जानते हैं। हालांकि वह संतरा खाने के बाद उस छिलके को फेंक देते हैं। हालांकि उसके छिलके कितने ज्यादा फायदेमंद होते हैं। ये सायद ही आपको पता होगा। इससे आपकी डाइजेस्टिंग यीशु दूर होती है साथ ही आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। संतरे के छिलके से बने चाय की वजह से आप अपने पाचन तंत्र को तो ठीक करेंगे ही इसके साथ ही आपके मुंह से आने वाली गंदी बदबू को भी दूर भगाएं।
ऐसे बनाएं संतरे छिलके की चाय
संतरे के छिलकों से चाय बनाने के लिए सबसे पहले तो संतरे के छिलकों को एक पैन में रखकर 200 डिग्री टेंपरेचर पर 30 मिनट के लिए वेट करना होगा।
इसके बाद आप इन छिलकों को कॉफी ग्राइंडर में डालकर बारीक पीसकर इसका पाउडर बना ले।
अब गर्म पानी में इस पाउडर को अच्छी तरीके से मिला ले जिसके बाद आपकी संतरे वाली चाय बनकर तैयार हो जाएगी।
बता दे चाय का सेवन से मुंह की बदबू तो दूर हो ही जाएगी। इसके साथ ही आपके एसिडिटी या डाइजेशन के लिए एक असरदार रामबाण इलाज है।
- Honda की यह शानदार बाइक दे रही है TVS Raider को जोरदार टक्कर, जाने इसके फीचर्स और कीमत
- है Vitamin B12 की कमी तो पीना शुरू कर दें ये ड्रिंक,बहुत सी बिमारियों से मिल जाएगी राहत
- Realme के इस स्मार्टफोन में मिलेंगे iPhone जैसे फीचर्स, कीमत भी है बहुत कम
- पलंगतोड़ रोमांस करते Pawan Singh और Monalisa का विडियो हुआ वाइरल, यहां देखें पूरी वीडियो
- Royal Enfield Shotgun 650 की मार्केट में होने वाली है धमाकेदार एंट्री, धाकड़ फीचर्स से मचाएगी तहलका, जानें कीमत
- SBI bank के खाताधारकों के लिए खास खबर, हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट पा लें ये जानकारी
- Redmi के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1 हज़ार की छूट, बैटरी है बहुत ही पावरफुल
- मात्र 25000 में खरीदें यह धांसू बाइक, दमदार फीचर्स और शानदार रेंज से जीत रही लोगों का दिल
- Nokia का ये स्मार्टफोन नहीं है किसी से कम, कैमरा है एक नंबर
- फिजिक्स टीचर के जबरदस्त डांस को देख लोग हुए हैरान, इस स्कूल में एडमिशन पाने की करने लगे डिमांड