ब्रश करने के बाद भी मुंह की बदबू नहीं जाती हैं। जिसके वजह से उनको लोगों के सामने बात करने में शर्मिंदगी होती है। ऐसा तभी होता है। जब हमारे दांतों में ज्यादा कैविटी और सरन ज्यादा बढ़ जाती है। वही अगर आप अपने दांतो का काफी ध्यान रखते हैं। इसके साथ ही रोजाना अच्छे से ब्रश करने के बावजूद यह चीजें हो रही हैं।
तो आज हम आपको एक छोटा सा टिप्स बताएंगे जिसके फॉलो करने से आप आसानी से बदबू वाले परेशानी से मुक्ति पा लेंगे। आपको बस घर पर रखे संतरे के छिलके से चाय का सेवन करना होगा। जिसके बाद आपके दांतों से गंदगी तो जाएगी ही साथ ही आपकी बदबू वाली ब्रीथिंग इसू भी खत्म हो जाएगी।
हमने अक्सर यह देखा है कि लोग संतरा तो खाना पसंद करते हैं। वही उसके फायदे भी जानते हैं। हालांकि वह संतरा खाने के बाद उस छिलके को फेंक देते हैं। हालांकि उसके छिलके कितने ज्यादा फायदेमंद होते हैं। ये सायद ही आपको पता होगा। इससे आपकी डाइजेस्टिंग यीशु दूर होती है साथ ही आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। संतरे के छिलके से बने चाय की वजह से आप अपने पाचन तंत्र को तो ठीक करेंगे ही इसके साथ ही आपके मुंह से आने वाली गंदी बदबू को भी दूर भगाएं।
ऐसे बनाएं संतरे छिलके की चाय
संतरे के छिलकों से चाय बनाने के लिए सबसे पहले तो संतरे के छिलकों को एक पैन में रखकर 200 डिग्री टेंपरेचर पर 30 मिनट के लिए वेट करना होगा।
इसके बाद आप इन छिलकों को कॉफी ग्राइंडर में डालकर बारीक पीसकर इसका पाउडर बना ले।
अब गर्म पानी में इस पाउडर को अच्छी तरीके से मिला ले जिसके बाद आपकी संतरे वाली चाय बनकर तैयार हो जाएगी।
बता दे चाय का सेवन से मुंह की बदबू तो दूर हो ही जाएगी। इसके साथ ही आपके एसिडिटी या डाइजेशन के लिए एक असरदार रामबाण इलाज है।
- सीता के रोल में कृति सेनन ने मंदिर में किया kiss, भड़क गई रामायण की सीता, जानें क्या कहा
- शहीद कपूर की जिंदगी का वो खराब दिन, ऐश्वर्या के साथ उस दिन को किया याद, जाने क्या है पूरा मामला
- सेट पर सुसाइड करना चाहती थी ये तारक मेहता के उल्टा चश्मा की ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने प्रेग्नेंट…
- Hero HF Deluxe गाड़ी खरीदें सिर्फ 15 हजार में, थोड़ी पुरानी है और अच्छी कंडीशन में है
- Tata Sumo की Auto सेक्टर में धाकड़ एंट्री, इंजन और माइलेज में होगी सबसे आगे
- OnePlus 10R 5G स्मार्टफोन अब मात्र 600 रुपये में, मिनटों में हो जाएगा चार्ज
- KTM की धज़्ज़ियां उड़ाने आ रहा है Kawasaki की सबसे सस्ती और धाकड़ बाइक, जानें क्या है फीचर्स
- जसप्रीत बुमराह ने संन्यास की घोषणा पर लिखा रुला देने वाला पोस्ट, फैंस हुए हैरान
- शुभमन गिल की फोटो में आयी एक लड़की नज़र, जानें किसे कर रहे हैं डेट!
- Realme के इस स्मार्टफोन ने DSLR को भी पछाड़ा, मिलेगा 200MP कैमरा