Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingफ्लाइट में गंदी हरकतों को देख यात्री हुए परेशान, हवाई जहाज में...

फ्लाइट में गंदी हरकतों को देख यात्री हुए परेशान, हवाई जहाज में मचा हंगामा

Sex in easy jet flight: कुछ लोग कहीं भी अजीबो गरीब हरकत करने से कतराते नहीं है. अभी हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनने भर से ही आपके होश उड़ जाएंगे. जी हाँ मात्र सुनने भर से ही आपके पैरों तले जमीन भी खिसक जाएगी. असल में ये मामला एक फ्लाइट का है. ये खबर आज कल सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी यही सोच में पड़ जाएंगे की आखिर कोई इंसान कैसे ये काम कर सकता है. चलिए आपको बताते हैं की आखिर पूरा मांझरा है क्या.

- Advertisement -

क्या है पूरा मांझरा

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में ये घटना है इजीजेट फ्लाइट का. इस फ्लाइट में एक कपल को बाथरूम में सेक्स करते हुए पकड़ा गया.होता ये है की एक फ्लाइट अटेंडेंट गलती से फ्लाइट के वाशरूम का दरवज़ा खोल देता है. इसी के बाद वाशरूम में मौजूद कपल को स्टाफ आपत्तिजनक अवस्था में देख लेते है. इस घटना के बाद तो फ्लाइट में बैठे लोग हंगामा मचाने लग जाते हैं. असल में ये घटना 8 सितम्बर की है . आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपको इस में महिला की आवाज़ भी सुनाई देगी जो बार बार ओह माय गॉड कह रही है.

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular