Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingभविष्यवाणी! अब इस दिन होगा तृतीया विश्वयुद्ध, time traveler ने किया चौंकाने...

भविष्यवाणी! अब इस दिन होगा तृतीया विश्वयुद्ध, time traveler ने किया चौंकाने वाला दावा

Time Traveller : आप में से कोई है जिसे ये पता हो की तीसरा विश्वयुद्ध कब होने वाला है? नही जानते तो अब जान लीजिए क्योंकि एक शख्श ने बताया है की वो टाइम ट्रेवल कर के आया है ऐसे में उसे पता है की विश्व युद्ध तीसरा होने कब वाला है. चलिए आपको बताते है की पूरी बात क्या है.

- Advertisement -

क्या बताया शख्श ने

आपकी जानकारी के लिए बता दे शख्श ने बताया है कि वो एक टाइम ट्रैवलर है. उसने दावा किया है कि उसने भविष्य में जाकर दुनिया देखी है.यही नहीं उसने तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर एक भविष्यवाणी भी की है.लेकिन वो कितना सच बोल रहा है ये बात कोई नहीं जानता है.जिस शख्श ने ये भविष्यवाणी की है उसका नाम एनो अलारिक है. ये टाइम मशीन में बैठकर आया था. इस शख्श के मुताबिक़ वर्ल्ड वॉर 3 सिर्फ 2 साला दूर है.असल में यह नाटो देश पर हमले के साथ शुरू होगा जो रूस करेगा.यही नहीं उस शख्श ने दावा किया है कि साल 2025 के अंत तक विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा. इस शख्स ने अपना अकाउंट भी साइकल मीडिया पर बना रखा है. यही नहीं उसने ये भी भविष्यवाणी कि है की अगला अमेरिका का प्रेजिडेंट रॉन डिसेंटिस होंगे.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular