REET Exam Date Change: रीट की परीक्षा का इंतज़ार अभ्यर्थी ना जाने कब से इंतज़ार कर रहे थे. अभी हाल ही में राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए एक और खबर सामने आ रही है. अगर आप भी उन लोगों में से है जो एग्जाम देने वाले है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल खबर ये है कि परीक्षा के समय में बदल दिया गया है. अभी जो एग्जाम होना है वो भर्ती 48000 पदों के लिए हो रही है. चलिए आपको नया तारीख बताते है की आखिर अब किस समय पर एग्जाम होने वाला है.

है ये नयी तारीख

आपकी जानकारी के लिए बता दे राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का एग्जाम जो 25 से 28 फरवरी में प्रतिदिन दो पारियों में होने वाली थी अब वो परीक्षा1 मार्च को भी आयोजित होगी. ये पेपर कुल 9 पारियों में होना है. बता दे राजस्थान के थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती 25 फरवरी को पहली पारी में लेवल प्रथम की परीक्षा होगी. इसके बाद 2nd लेवल की परीक्षा आयोजित होगी. पहली पारी सुबह 9:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक होगी वहीं द्वितीय पारी का समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक होगा.

किस सब्जेक्ट में कम और ज्यादा कंपटीशन

  1. लेवल वन के लिए 1 पद पर 10 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन होगा.
  2. लेवल द्वितीय के लिए गणित विज्ञान के 7435 पदों के लिए 192781 आवेदन हुए है. और इस पद के लिए 26 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन होगा.
  3. सामाजिक अध्ययन के 4712 पदों के लिए 258157 आवेदन किये गए हैं. 1 पद के लिए लगभग 55 अभ्यर्थी के बीच कंपटीशन है.
  4. हिंदी सब्जेक्ट के 3176 पदों के लिए 173175 आवेदन हुए हैं जिसमे एक पद के लिए 55 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन होना है.
  5. संस्कृत सब्जेक्ट के 1808 पदों के लिए 63031 आवेदन हुए है. इसमें 1 पद के लिए 35 विद्यार्थियों के बीच कंपटीशन होगा,
  6. अंग्रेजी के 8782 पद है और 54866 आवेदन हुए हैं. इसमें 6 विद्यार्थियों के बीच कंपटीशन होना है.