Salman Khan Farm House: सलमान खान के चर्चे हमेशा दूर दूर तक होते हैं. कभी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने पैसों को लेकर. अभी हाल ही में बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल एक्टर का मुंबई घर के साथ साथ फार्म हाउस भी है. सलामन खान का फार्म हाउस काफी लग्जरी है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.
खेती करते हैं सलमान
आपकी जानकरी के लिए बता दे एक्टर सलमान खान अपने फार्महाउस पर खेती करते हैं. इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं पर ये बात सच है.वो जब भी शहर के शोर शराबे से परेशान हो जाते हैं वो भीड़भाड़ से दूर सुकून के पल बिताने इसी फार्महाउस पर आते हैं. यहां आने के बाद सलमान सिंपल लाइप जीते हैं और खेती भी करते हैं.
फार्म हाउस में कर सकते हैं घुड़सवारी
बहुत कम लोग जानते हैं कि फार्महाउस भले ही मुंबई से दूर है लेकिन लेकिन यहां पर घुड़सवारी से लेकर जिम और स्विमिंग पूल तक सभी सुख-सुविधा मौजूद है. एक्टर सलमान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी यहां पर वेकेशन के आती है और घुड़सवारी करती देखी गयी है.
है फार्महाउस ऑल व्हाइट लुक
आपकी जानकारी के लिए बता दे सलमान और अर्पिता फार्म हाउस में लिविंग रूम से लेकर किचन सब कुछ जगह व्हाइट कलर मिलता है.