Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingसिर्फ 8 लाख रूपए की है ये कार, यहां से हुई तैयार,...

सिर्फ 8 लाख रूपए की है ये कार, यहां से हुई तैयार, देखें वीडियो

Maruti Brezza Car Modification: कार और बाइक खरीदना बड़ी बात नहीं है लेकिन उसे मेन्टेन करा कर रखना बड़ी बात है. दरअसल अब कुछ लोगों का शौक ये भी होता है की वो अपनी गाड़ियों को मॉडिफाई करवाते रहते हैं. अब चाहे वो बाइक हो या फिर कोई कार. लोग अपनी गाड़ी को मनपसंद तरीके से मॉडिफाई कराकर अपने शौक को पूरा करते हैं.

- Advertisement -

दरअसल मैकेनिक कार से लेकर बाइक तक में ऐसे ऐसे मॉडिफिकेशन कर देते हैं जिससे उनका पूरा हुलिया बदल जाता है. इसके बाद तो देख कर यकीन ही नहीं किया जा सकता है की ऐसा कुछ भी हो सकता है. अभी हाल ही में एक कार मॉडिफिकेशन का वीडियो वायरल हो रहा है.

आपको इस वीडियो में मारुति ब्रेजा को मॉडिफाई होती हुई नज़र आएगी जिसके बाद आपको इसके मॉडिफिकेशन पर भरोसा ही नहीं होगा. आप को भी अपने आँखों पर भरोसा नहीं होगा. आपको बता दे जो वीडियो वायरल हो रही है उस वायरल वीडियो में आपको मारुति ब्रेजा को रेंज रोवर में मॉडिफाई किया है .

- Advertisement -

वीडियो वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे आप खुद इस वीडियो को देखने के बाद चौंक जाएंगे. यही नहीं इस कार का वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. वैसे भी आज कल मार्केट में नए जनरेशन की मारुति ब्रेजा खूब बिक रही है. लेकिन वीडियो में इस कार का पूरा डिजाइन बदल दिया गया है.

कार को आगे से लेकर पीछे तक पूरी तरह रेंज रोवर इवोक में बदल दिया गया है. कोई भी देख कर इसे चौंक जाएगा. यही नहीं सेम लुक देने के लिए कार के सामने बड़े अक्षर में रेंज रोवर का लोगो भी लगाया गया है. इन सब के साथ कार ग्रिल और हेडलैंप्स में भी बदलाव किये गए हैं जिसे देखकर पता नहीं लगाया जा सकता की रेंज रोवर नहीं है.

https://www.instagram.com/reel/CjS0nazJOKz/?utm_source=ig_web_copy_link

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular