Tamim Iqbal Biography: यह तो आप सभी जानते है, हमारे देश में क्रिकेट के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. क्रिकेट के इतने बड़े बड़े फैन मौजूद है, कि क्रिकेट के लिए सब कुछ लुटाने के लिए तैयार हो जाते है.

बात अगर इंडिया पाकिस्तान वाले मैच की आ जाए तो फिर क्या कहने. सभी लोग, चाहे वो युवा हो, महिला हो, बुजुर्ग हो. हर कोई टीवी के आगे अपनी आंखे गाढ़ा कर बैठ जाता है.

फिलहाल इस खबर में हम बात कर रहे है. क्रिकेट जगत के एक ऐसे दबंद खिलाड़ी की, जिसका खेल देख अच्छे अच्छे क्रिकेटर पानी भरते नजर आते है. ये एक ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डालें.

बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल

इस खबर में हम बात कर रहे है, किसी ऐसे वैसे क्रिकेटर की नहीं. बल्कि बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल की. ये एक ऐसे खिलाड़ी है. जिन्होंने क्रिकेट में कई सारे इंटरनेशनल रिकॉर्ड बना लिए हैं.

तमीम इकबाल एक 34 साल के खिलाड़ी है. खास बात और चौंका देने वाली बात तो यह है की, वो भारत के है लेकिन उनके हाथ में कप्तानी दूसरे देश की है. वैसे तो हर किसी की लाइफ में, उसका जन्मदिन वाला दिन खास होता है. वैसे ही तमीम इकबाल के लिए ये खास दिन 20 मार्च को होता है. यानी उनका बर्थडे 20 मार्च को होता है.

आपको बता दें, इस दबंग बल्लेबाज ने 10 हजार से लेकर 14 हजार तक रन भी बनाएं है. यहां तक की अभी तक कोई भी बंगलादेश का अन्य खिलाड़ी, उनके इस रन बनाने वाले रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है.

बंगलादेश में बटोरे सबसे अधिक रन

आपको बता दें तमीम इकबाल ने बांग्लादेश में, वन डे बंगलादेश के मैच में सबसे ज्यादा रन बनाएं. उन्होंने इतने रन अपने नाम हासिल किए कि, अभी तक कोई भी अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ी. उनका ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. उनके इस मैच के रन बनाने की बात अगर करें तो. उन्होंने 8146 रन बनाएं.