बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट आए दिन किसी ना किसी कॉन्ट्रेवर्सी के वजह से सुर्खियों में छाए ही रहते हैं। वैसे तो महेश भट्ट ने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं। जिनमें जिस्म, मर्डर, वो लम्हे और बहुत से हिट हॉरर फिल्में शामिल हैं। महेश भट्ट अक्सर अपने बेबाक अंदाज और ओपन माइंड बयानों के वजह से भी बहुत बार विवादों में घिर चुके हैं। उसके बावजूद वो किसी ना किसी कॉन्रोवर्सल बयानों को देना नहीं छोड़ते हैं। वैसे वो आपने काम के अलावा भी खुद की निजी जिंदगी को लेकर भी मीडिया के बीच घिर चुके हैं।

इस वजह से हुआ था महेश भट्ट का तलाक

वही महेश भट्ट का एक पुराना विवाद इन दिनों एक बार फिर से काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा हैं। सभी जानते कि महेश भट्ट की पहली शादी लोरेन ब्राइट से 20 साल की उम्र में ही हो गई थी। जिसके बाद लोरेन ने अपना नाम बदलकर किरण भट्ट रख लिया था। इस शादी से महेश भट्ट को दो बच्चे हुए थे। पूजा भट्ट और राहुल भट्ट वैसे तो किरण और महेश भट्ट का मैरिड लाइफ काफी लंबे समय तक नहीं रहा था। सूत्रों की माने तो बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्ट्रेस प्रवीण बॉबी के साथ रिलेशनशिप और अफेयर की खबरों की वजह से महेश भट्ट की रियल मैड्रिड लाइव पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ा था। इस खबर ने इनकी शादीशुदा लाइफ को खराब कर दिया। यही वजह है कि महेश भट्ट ने अपनी पहली पत्नी किरण को छोड़ दिया। हालांकि इन दोनों का तलाक कभी नहीं हुआ है। इसके बाद महेश भट्ट ने 1986 में सोनी राजदान से धर्म बदल कर शादी कर ली थी।

महेश भट्ट करना चाहते थे अपनी बेटी पूजा भट्ट से शादी

वही कुछ समय पहले एक बहुत ही बड़े विवादों में महेश भट्ट काफी चर्चाओं में रह चुके हैं। जब उन्होंने अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ कुछ फोटो शूट कराया था। जिनमें से एक फोटो में उन्होंने अपनी बेटी संग लिप लॉक किया था। पूजा भट्ट और महेश भट्ट का लिप लॉक वाला फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। लोगों ने इस पर काफी गलत प्रक्रिया भी दिया। वही इस फोटो की काफी आलोचना भी की गई थी। जब महेश भट्ट से इस विषय पर बात किया गया। तब उन्होंने बताया कि मुझे तो यह लगता है कि पूजा भट्ट मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं इससे शादी कर लेता। इस बड़े बयान के बाद हर तरफ उनकी खूब आलोचना की गई थी और यह काफी सुर्खियां में छाई रही थी। वही इस बात को कुछ समय हो चुका है। हालांकि ये एक बार फिर से इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है।