Suryakumar Yadav’s wicket viral: मैच तो जबरदस्त तरिके से चालु है. अभी ही पहले टी-20 में भारत को वेस्टइंडीज ने 4 रन से हराकर पहला टी-20 मैच को आसानी से जीत लिया. असल में इस टी-20 में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों और फील्डरों ने ऐसा कमाल कर दिखाया जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्होंने कुछ इस तरह से मैदान में खेला जिससे भारत 150 रन भी नहीं बना पाए. सबसे पहले वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में केवल 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे. ऐसे में भारत के लिए यह लक्ष्य काफी ज्यादा आसान था, पर असल में ऐसा हुआ नहीं. ओबेड मैककॉय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने ऐसी गेंदबाजी की कि भारत से जीत छीन ली. किसी को तो समझ ही नहीं आया की आखिर हुआ क्या.

कैसा पलटा पूरा मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत की पारी के 10वें ओवर से पहले तक सूर्या और तिलक क्रीज पर जम हुए थे, इस समय मैच का जितना भी पास था वो सब भारत की तरफ था. वो कहावत तो आपने सुनी होगी की लालच बुरी बला है. ऐसा ही कुछ हुआ क्रिकेटर सूर्य के साथ. बता दे 10वें ओवर में होल्डर ने सूर्या को ललचा दिया और कवर की ओर शॉट मारने के लिए साफ़ तौर निमंत्रण दिया. ऐसे में उनके झांसे में सूर्या फंस गए और कवर की ओर शॉट मारने की कोशिश में गेंद को ग्राउंड पर ही नहीं रख पाए. इससे हुआ ये की गेंद हवा में थी कवर पर तैनात हेटमायर ने हवा में डाइव मारकर कैच को लपक लिया और भारत के मिस्टर 360* बल्लेबाज आउट हो गए. देखिए आप भी ये वीडियो.