नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी और हरियाणवीं गानों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। रीजनल सॉन्गस (Regional songs) की बढ़ती डिमांड के चलते ही आए दिन नए-नए भोजपुरी और हरियाणवी गानों को यूट्यूब पर रिलीज होते देखे जा सकते है। और इन्हीं हरियाणवी गानों के बीच सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमके धमाल मचाते आ रहे है। हाल ही में सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के साथ उनका एक डांस वीडियो सामने आया, जिसमें उनकी अदाएगी को देख लोग दिवाने हुए जा रहे है।

Gaam Ki Bahu (Official Video) | Sapna Choudhary | Renuka Panwar | New Haryanvi Songs Haryanavi 2023

17 साल की उम्र की सिंगर रेणुका पंवार इन दिनों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का नया चेहरा बन चुकीं हैं। जिनके गाने इन दिनों सुपरहिट साबित हो रहे हैं। जिनका गाना लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इसी केबीच गायिका रेणुका पंवार (Renuka Panwar) सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के साथ ‘चटक मटक’ (Chatak Matak Song) गाने पर गदर मचाते नजर आई जो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना लोगों को इतना पसंद  रहा है इसे अब तक 81 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नही इस डांस वीडियो पर तीन मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और साथ ही साथ इस वीडियो पर अब तक 53 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं।

Chatak Matak (Official Video) | Sapna Choudhary | Renuka Panwar | New Haryanvi Songs Haryanavi 2023

सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे डांस वीडियो की बात करें तो इस गाने को रेणुका पंवार ने अपनी आवाज  दी है. गाने के बोल बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं. इस गाने को 20 दिसंबर को रिलीज किया गया था। रेणुका ने अपने गानों से इंडस्ट्री में ऐसा धमाल मचाया है कि अब लोग उनकी तुलना सपना चौधरी से करने लगे हैं।