Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingजयपुर के रोड पर स्टंट करते युवक ने जोखिम में डाली लोगों...

जयपुर के रोड पर स्टंट करते युवक ने जोखिम में डाली लोगों की जान, पुलिस ने की कार्यवाही

A Man Show Stunt On Bike: सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे है. कभी कोई हसाने वाले वीडियो कभी किसी को इमोशनल करने वाले वीडियो तो कभी स्टंट की वीडियो. बात अगर स्टंट की करें तो आज कल आपको एक से बढ़कर एक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दे जेएलएन मार्ग पर एक बाइक चालक को स्टंट करना बहुत ही भारी पड़ गया.

- Advertisement -

इसी के बाद उस वीडियो को किसी आम आदमी ने रिकॉर्ड कर लिया. उस आदमी ने वीडियो बनाकर राजस्थान पुलिस को ट्वीट कर टैग कर दिया. यही नहीं राजस्थान पुलिस ने जयपुर ट्रैफिक पुलिस को युवक की पहचान कर उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है. जाने क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दे एक युवक जेएलएन मार्ग पर रात के वक़्त में बाइक चलाते हुए अचानक स्टंट करने लगता है. यही नहीं युवक को स्टंट करता देख लोग बहुत ही घबरा गए है. स्टंट करते हुए कई सारे लोगों ने देखा है. उन्ही लोगों में से किसी एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और राजस्थान पुलिस का ट्वीट कर कार्रवाई के लिए लिखा है. इसी के बाद बाद शहर की सड़कों पर इस तरह के स्टंट कर खुद और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का सुझाव दिया है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular