भोजपुरी फिल्म इंड्रस्टी में एक्टर पवन सिंह का नाम हमेशा चर्चा में रहता है। वहीं उनके साथ मोनालिसा की केमिस्ट्री काफी जमती है। इन दोनों की जोड़ी किसी भी फिल्म को जबरदस्त तरीके से हिट कराने के लिए काफी होती है। इन दोनों के जबरदस्त रोमांटिक सीन के कारण इन के गाने तथा एल्बम काफी ज्यादा देखें जाते हैं। इन दोनों का कोई भी एल्बम या फिल्म का गाना आते ही वायरल हो जाता है।

यह गाना हो रहा है वायरल

अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर पवन सिंह ने फिर से धमाल मचा दिया है। बता दें कि इसका एक वीडियो इन दिनों काफी व् आयरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह गाना फिल्म पवन राजा से लिया गया है।

इस फिल्म में अक्षरा सिंह तथा मोनालिसा दोनों ने पवन सिंह के साथ काम किया है। इसी फिल्म का गाना “गुल करा रानी” इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस गाने में मोनालिसा तथा पवन सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर हर कोई हैरान रह गया है।

Diya Gul Kara Rani - #Pawan Singh - Akshara Singh - Monalisa - Bhojpuri Hit Songs

दो एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर रहें हैं पवन सिंह

बता दें की यह गाना शादी के बाद की सुहागरात पर बनाया गया है। इस गाने में काफी ज्यादा रोमांस को दिखाया गया है। गाने में मोनालिसा पीले रंग की साड़ी काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। इस गाने में आप मोनालिसा के बोल्ड अंदाज को भी देख सकते हैं।

इस वीडियो में पवन सिंह कभी मोनालिसा तो कभी अक्षरा सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई पड़ रहें हैं। इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है। इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखें हैं। यूट्यूब पर यह गाना काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। अब तक इस गाने को 75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।