बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों के कारण आज का जमाना इलेक्ट्रिक वाहनों का जमाना है. ताकि पेट्रोल का भाव जेब पर ज्यादा ना पड़े. इलेक्ट्रिक वाहन लोगों के द्वारा बहुत पसंद किए जा रहे हैं और इनकी बिक्री में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है.
जो कंपनियां सिर्फ फॉर व्हीकल वाहन बनाती थी. वह कंपनियां भी अब टू व्हीकल वाहन भी बनाने लगी है. यह कंपनियां भी अब टू व्हीलर बाजार में अपने पांव पसार रही है. एक जानी-मानी कंपनी महिंद्रा(MAHINDRA), जो सिर्फ फॉर व्हीकल वाहन बनाती थी आजकल अब टू व्हीकल वाहन भी बनाने जा रही है. जल्द ही महिंद्रा भी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने जा रही है. बाजार में आ रही खबरों के मुताबिक महिंद्रा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस होगा.
Mahindra जल्द ही बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Peugeot E-Ludix नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है. इस स्कूटर में स्मार्ट फीचर्स के साथ साथ जबरदस्त माइलेज भी होगा. सुनने में आ रहा है कि यह स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी जबरदस्त टक्कर देगा. इस लेख में हम आज आपको इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Mahindra Peugeot E-Ludix इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
कहा जा रहा है कि है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले दिनों में लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस स्कूटर में सारे स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध है. कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक चलेगा. इस स्कूटर का स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा होगा. महिंद्रा की इस स्कूटर की बैटरी रिमूवेबल या सवेपेवल होगी. यह बैटरी1.6 kWh, 48V लिथियम-आयन रिमूवेबल पेक मे मिलेगी.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्यूबलर स्टील चेचिस है. यह चेचिस हाइड्रोलिक रियर शॉक अब्जॉर्बर और टेलीस्कोपिक फ़्रन्ट फ़ोर्क पर लगा है. इसके व्हील 14 इंच के हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील डिस्क ब्रेक में है. रियर व्हील मैं ड्रम ब्रेक हैं. इन शानदार पिक्चर्स के साथ यह स्कूटर लांच होने जा रहा है.जो लोगों के बीच तहलका मचा देगा. यह स्कूटर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को जबरदस्त टक्कर देगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी कोई ज्यादा नहीं होगी.
