नई दिल्ली: श्रम मंत्रालय की ओर से पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders)को बड़ी सहूलियत दी है जो लोग अपना बैलेस चेक लिए घंटों लाइन पर खड़े होकर इंतजार करते थे अब उनके लिए एक नई सुविधा दी जा रही है। अब पीएफ अकाउंट धारक घर बैठे अपने ई-पासबुक (E-EPF) के जरिए अपने खाते की सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा मंगलवार के दिन इस ई-पासबुक को जारी करने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत अब पीएफ खाताधारक अपने अकाउंट का सारी जानकारी आसानी से घर बैठे चेक कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें ईपीएफओ ऑफिस के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। श्रम मंत्रालय से मिली सुविदा के बाद से अब पीएफ खाताधारक घर बैठे अपने अकाउंट की डिटेल्स ले पाएगें। मंगलवार के दिन ही ईपीएफओ ने ब्याज दरों में भी बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है।
EPFO की ब्याज दरों में होगी बढ़ोत्तरी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों का ध्यान रखते हुए उनके एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (EPF) की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने जमा की गई राशि पर लगने वाला ब्याज 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। जिसके बाद से अब देशभर के 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा।
ईपीएफ पासबुक: पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक करने का तरीका
सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं। जहां होम पेज पर दिए‘Our Services’. टैब पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘For Employees’ विकल्प चुनें।
”Services ‘ के टैब पर अंतर्गत member passbook’ का ऑप्शन आएगा इसपर क्लिक करें।
अब, इसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
‘Member ID पर जाकर ‘ View password’ ‘ विकल्प पर क्लिक करें।