Nirahua and Akshra singh: भोजपुरी का ट्रेंड आज कल हर जगह है. शायद ही कोई होगा जिसने भोजपुरी गाने को सुना नहीं होगा. अगर आप भी उन में से हैं जिन्हे भोजपुरी गानों के शौक़ीन है तो ये खबर आपके लिए हैं. जी हाँ अभी हाल ही में भोजपुरी का एक गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जो गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस गाने में निरहुआ और अक्षरा सिंह है. इनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. जी हाँ इनके गाने रिलीज़ होते ही वायरल हो जाता है.

अभी इनका ये गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जो गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है Saj Ke Aail Bani. ये गाना पहले का है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. गाने में निरहुआ और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री देखने लायक है.

 

इस गाने को गाय है निरहुआ और प्रियंका सिंह ने. इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने और संगीत ने दिया है. इस गाने को BHOJPURI TV नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.