Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentजगंल में बाघ के साथ भालू का हुआ आमना सामना, देखते ही...

जगंल में बाघ के साथ भालू का हुआ आमना सामना, देखते ही दोनों की हो गई दोस्ती, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। इंटरनेट पर इन दिनों तरह तरह के वीडियो वायरल हो रहे है जिनमें से कुछ हंसाहसांकर लोटपोट कर देने वाले होते है तो कुथृछ हैरान कर देनें वाले। लेकिन इन दिनों एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसे देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे कि ऐसा भी कैसे हो सकता है।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जगंल में रहने वाले बाघ का है जिसके सामने भालू के आते ही हमला करने के बजाय दोस्ती हो जाती है।

- Advertisement -

वायरल हो रहे वीडियो में भालू बाघ के पीछे पीछे जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद बाघ बीच रास्ते में बैठ जाता है औप भालू उसके साथ खड़े होकर बात करने लग जाता है। दिलचस्प बात यह है कि इसमें बाघ भालू पर हमला करने के बजायउसके साथ जमीन पर लेच जाता है और हिलने से इनकार कर देता है, जबकि भालू उसे वहा से हटाने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़ा होकर हटने के लिए कहता है। कुछ समय के बाद भालू किनारे की ओर चला जाता है, जबकि बाघ स्थिर रहता है।

वायरल हो रहे वीडियो के रविवार के दिन आईएफएस अधिकारी रमेश पांडे (IFS officer Ramesh Pandey) ने अपने ट्वीटर पर इसे अपलोड किया था। जिसमें भालू और बाघ के व्यवहार को समझने की कोशिश की है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular