Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessभीख मांगते रह गया पिता लेकिन बेटी ने कर ली अपने प्रेमी...

भीख मांगते रह गया पिता लेकिन बेटी ने कर ली अपने प्रेमी से शादी,पढ़ें पूरी खबर

Father Kept Pleading But Daughter Gave Priority To Bf: आज कल सीमा हैदर का मामला काफी तेज़ी साथ सुर्ख़ियों में था. अभी एक और प्रेम से जुड़ा मामला सामने आया. दरअसल यह औरेया जिले के दिबियापुर थाने के अंदर एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. इस दौरान आस पास लोग भी इकठ्ठा हो गए. पहले नज़र में देखा जाए तो ये एक आम शादी थी.लेकिन इस शादी को देख हर कोई हैरान था.इस दौरान एक पिता अपनी बेटी के सामने गिड़गिड़ा रहे थे. शादी के दौरान बेटी ने अपने पिता की एक भी नहीं सुनी. वहां लोग एक दूसरे का मुँह देखते रह गए.

- Advertisement -

जानिए क्या है मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपने कहावत सुनी होगी कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी. औरेया जिले के दिबियापुर थाने गाँव की एक शबनम यादव छात्रा का अफेयर नितिन नाम के एक छात्र के साथ था. दोनों अलग अलग समाज से आते थे. इन दोनों के परिजन शादी के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे. लेकिन इन दोनों ने एक दूसरे से शादी का मन बना लिया था. इसी के बाद दोनों ने पुलिस चौकी में बने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली है. शादी के दौरान लड़की के पिता ने कई बार लड़की को रोकने की कोशिश की. लेकिन लड़की ने अपने घरवालों की एक नहीं सुनी.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular