Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileसिर्फ 4.70 लाख कीमत की धाकड़ कार, अपनी पसंद की कार को...

सिर्फ 4.70 लाख कीमत की धाकड़ कार, अपनी पसंद की कार को चुनें और खरीदें

नई दिल्ली। यदि आप गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर  दमदार वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस महीने रेनो की 3कारें आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। रेनो के ये तीन मॉडल जिसमें क्विड हैचबैक, ट्राइबर MPV और काइगर SUV शामिल है इसकी डिमांड इस समय ज्यादा देखने को मिल रही है। इन कारों(Renault India) को खरीदने पर कपंनी की ओर से अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए इस महीने भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा हैं। जिससे चलते आप काफी सस्ती कीमत के सलाथ इन कारों को खरीद सकते है। इस महीने यानी अगस्त 2023 में 77,000 रुपये तक का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है।

- Advertisement -

यह डिस्काउंट कंपनी की ओर से उन कारों पर ऑफर किया जा रहा है जो BS6 फेज-2 नियमों के तहत उतारी गई है। इन कारों में हैचबैक क्विड, SUV काइगर, और MPV ट्राइबर को शामिल किया जाता है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर के तहत कैश डिस्काउंट, कार्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इस ऑफर का फायदा जल्द से जल्द उठाकर आप काफी कम कीमत के साथ कार खरीद सकते है। इस रिपोर्ट में आपको तीनो कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Renault Kwid पर ऑफर

यदि आप Renault कपंनी की  Kwid  कार को खरीदते है तो इस पर कंपनी की ओर से 57,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये और लॉयल्टी बोनस 10,000 रुपये शामिल है। इसके अलावा इसमें आपको 12,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।  इस कार की मार्केट में शुरूआती कीमत 4.70 लाख रुपये के करीब की रखी गई है।

- Advertisement -

Renault Triber पर ऑफर

Renault Triber कार को खरीदने पर कंपनी आपको इस कार के लिए 52,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये और लॉयल्टी बोनस 10,000 रुपये शामिल है। इसके अलावा इसमें आपको 12,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस कार की शुरूआती कीमत 6.34 लाख रुपये है। इस कार को खरीदने पर आप सीधे 52,000 रुपये तर की बचत कर सकते है।

Renault Kiger पर ऑफर

Renault Kiger कार को यदि आप खऱीदनते है तो कंपनी इसपर 77,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें कैश डिस्काउंट 25,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये और लॉयल्टी बोनस 20,000 रुपये शामिल है। इसके अलावा इसमें आपको 12,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। यदि आप इसे मार्केट से खरीदते है तो सकी शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये के करीब की है। इस पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट के तहत आप77,000 रुपये रूपए की सीधी बचत कर सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular