Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaHDFC ने खाताधारकों को दिया बूस्टर डोज, घर बैठे बैंक दे रहा...

HDFC ने खाताधारकों को दिया बूस्टर डोज, घर बैठे बैंक दे रहा बड़ा फायदा

HDFC Bank Online Payment: हमारे देश में यूपीआई पेमेंट करने की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल लोग UPI के द्वारा आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन तरीके से बैंक खाते में से पैसे अपने आप ही कट जाते हैं. इस बीच में अलग-अलग बैंकों के द्वारा लोगों को बहुत सारी सेवाएं दी जाती है. इन सब बैंक ने एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया है है. अब वो क्या है चलिए आपको इस बारे में डिटेल से जानते हैं.

- Advertisement -

तीन सर्विस

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में HDFC Bank ने अपने भुगतान इंटरफेस पर तीन डिजिटल पेमेंट प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया है. असल में ये प्रॉडक्ट UPI 123Pay हैं. आपको इसमें आईवीआर के द्वारा भुगतान, व्यापारी लेने-देन के लिए यूपीआई प्लग इन सेवा, क्यूआर कोट पर ऑटोपे दिया जाएगा. यही नहीं UPI 123Pay उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी या स्मार्टफोन की जरुरत होने पर कॉल का इस्तेमाल करने में बहुत ही सक्षम होते है.

बता दे असल में UPI 123Pay सुविधा का इस्तेमाल इंटरनेट का कनेक्शन की जरुरत के बिना डिजिटल पेमेंट करने के लिए होता है. असल में उपयोगकर्ता कुछ ऑफलाइन चरण में अपना सकते हैं. यूपीआई का आप भुगतान कर सकते हैं. असल में उनका मोबाइल फोन कोई भी है. वही दूसरी तरफ UPI प्लग इन सेवा का उद्देश्य ग्राहकों को UPI का पेमेंट करते समय व्यापारी और भुगतान ऐप के बीच में स्विच करने की जरुरत को खत्म करते समय एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है.

- Advertisement -

असल में क्यूआर पर ऑटोपे यूपीआई क्यूआर के द्वारा से भुगतान मजबूत करता है. साथ ही इसका लक्ष्य OTT प्लेटफॉर्म, ऑडियो सब्सक्रिप्शन, न्यूजलेटर और दूसरे डिजिटल सब्सक्रिप्शन सर्विस समेत बहुत सारी इस्तेमाल के मामलों को बदलना है. असल में वह डिजिटल पेमेंट में एक परिवर्तनकारी छलांग का सकेंत करता है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular