Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileसबसे सस्ती कीमत में New Maruti Alto ने भरी हुंकार, अब मिलेगा...

सबसे सस्ती कीमत में New Maruti Alto ने भरी हुंकार, अब मिलेगा 31km का बेस्ट माइलेज

Maruti Suzuki Alto K10 New Look Launch:  भारत आज गाड़ी के मामले में सबसे आगे निकल चुकी है. यही कारण ही कि मारुति हमेशा नई-नई गाडियां लांच करती है. अभी हाल ही में मारुति अल्टो को एक नए अंदाज़ में लॉन्च किया जा रहा है. आपको इसमें एक नहीं बल्कि चार नई वेरिएंट्स मिलते हैं. चलिए आपको इसके बारे में पूरा डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

इंजन

आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें आपको इंजन जबरदस्त मिलती है. आपको इस कार की इंजन में 796 सीसी का दिया गया है. आपको इसमें 12 वोल्व का इंजन भी मिलता है. कार में लगा यह इंजन 35.3 किलोवाट का पावर और 69 nm का टॉर्च जनरेट करने में सक्षम है. कार में लगा यह इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट का भी ऑप्शन मिलता है.

माइलेज

बात माइलेज की करें तो आपको इस कार में माइलेज करने की टेंशन की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको यह गाड़ी 22 किलोमीटर प्रति लीटर का पेट्रोल माइलेज देती है. वही आपको इस कार के सीएनजी वेरिएंट में 31 किलोमीटर प्रति माइलेज देता है.

- Advertisement -

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत आपके बजट में ही मिलने वाली है. जी हाँ आपको इस में बहुत सारी वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे. इसमें आपको कई सारे वेरिएंट्स भी मिलेंगे. आपको इसकी कीमत में ज्यादा का फेक नज़र आएगा. इस नयी Maruti Alto की कीमत ₹4 लाख रुपए से शुरू हो कर ₹5 लाख रुपए है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular