Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessसिर्फ 11,699 रुपये में घर ले आएं 50 इंच का स्मार्ट टीवी,...

सिर्फ 11,699 रुपये में घर ले आएं 50 इंच का स्मार्ट टीवी, Flipkart पर लूट लो ऑफर

Flipkart Big Diwali Sale:  आप अगर इस वक़्त कोई टीवी खरीदना चाहते है तो यह मौका काफी अच्छा है. क्योंकि इस वक़्त चल रहा है सेल. जी हां यह सेल आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है. अभी इस Flipkart Big Diwali Sale में आपको 50 इंच के बड़े स्मार्ट टीवी को बंपर डिस्काउंट में मिल जाएंगे. सबसे अच्छी बात है इन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

- Advertisement -

Infinix X3 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV

बता दे यह टीवी भी Flipkart Big Diwali Sale में लगी हुई है और इसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गए है. घबराइए मत आपको इसके ऊपर 40 प्रतिशत का छूट मिलेगा जिसके बाद यह टीवी आपको 23,999 रुपये में आसानी से मिल जाएगा. आप अगर इस टीवी को खरीदते वक़्त एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान तो इस पर भी आपको 10 प्रतिशत कि छूट मिलेगी यानी करीब 1750 रुपये तक कि छूट मिलेगी. यही नहीं अगर आप वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको इसके ऊपर 2250 रुपये तक की बचत हो जाएगी. दरअसल आप को इस टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है और यहाँ से आप अपने 11,000 रुपये बचा सकते है.

Thomson 9R PRO 126 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android tv

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस टीवी पर 41 प्रतिशत कि छूट मिलती है जिसके बाद यह टीवी 24,999 रुपये में मिल जाएगा. इस कि असली कीमत 42,999 रुपये है. वही आप अगर इसे क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते है तो आपको 10 प्रतिशत मिलेगा. आपको इस टीवी पर भी एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जिसके बाद आप 11,000 रुपये तक बचा सकते हैं.

- Advertisement -

Motorola Revou 2 127 cm (50 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV

इस टीवी पर आपको 44 प्रतिशत छूट के बाद 28,999 रुपये में मिल जाएगा. इस टीवी कि असल कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे क्योंकि इसकी असल कीमत 52,000 रुपये है. आपको इस पर बैंक ऑफर मिलता है. अगर आप बैंक से पेमेंट करते हैं तो 10 प्रतिशत कि छूट मिलती है. आपको इस पर भी एक्सचेंज ऑफर मिलता है जिसके बाद आपको यह 11,000 रुपये तक में मिल जाएगा.

 

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular