Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessकिचन और बाथरूम की टाइल हो जाएगी साफ़, एक मिनट में क्लीन...

किचन और बाथरूम की टाइल हो जाएगी साफ़, एक मिनट में क्लीन कर देगा ये फार्मूला

Bathroom tiles cleaning hacks: बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करना कोई आसान काम नहीं है. इसकी चमक काफी जरुरी होती है. असल में इसे साफ़ करना बहुत ही मुश्किल होता है. यह हाईजीन ही होता है जो लोग देखते हैं. लोग इस के घर टाइल्स रोगाणु-मुक्त और स्वच्छ रहने वाली है. चलिए आपको आज हम कुछ ऐसे तरिके बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से इसे साफ़ कर सकते हैं और यह हो भी जाएगा. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

बाथरूम में क्लीनर हैक्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे बाथरूम टाइल की सफाई करने के लिए आपको किसी महंगे दाग हटाने के लिए किसी चीज़ की जरूरत नहीं है. आपको बस पानी, सिरका और बेकिंग सोडा का मिक्सचर तैयार करना है. ये बिलकुल अद्भुत तरह से काम करता है. आपको इस टाइल्स को साफ करने के लिए बस घोल मिलाना है और फिर इसे टाइल्स पर स्प्रे कर देना है. इसके बाद आपको एक मिनट तक इसे लगा रहने के बाद कपड़े से पोंछ लीजिए.

यही नहीं आपको अपने बाथरूम की साफ़ सफाई करने के लिए घर पर ही रखे ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको बस एक छोटी बाल्टी हल्के गर्म पानी में दो बड़े चम्मच ब्लीचिंग पाउडर मिलाना है. इसके बाद आपको इसे बाथरूम की टाइएस पर ऐसे ही एक घंटे के लिए लगाकर छोड़ देना है. इसके बाद आपको इसे अच्छी तरह से धो लेना है. एलोव पड़ी टाइल्स बहुत ही धाकड़ तरिके से साफ़ हो जाएगी.

- Advertisement -

इसके बाद आपको तीसरा तरीका बताते है जो काफी आसान है. आपको बाथरूम के टाइल्स को साफ़ करने के लिए गीले कपड़े या स्पंज से साफ करने से पहले आपको एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस भरना है. इसके बाद आपको इसको टाइल्स पर छिड़कना है और फिर पोंछ दीजिये. लीजिये होगा यह कमाल.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular