Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaRajasthan CM Oath Ceremony: 26 साल के युवा रविंद्र भाटी ने नए...

Rajasthan CM Oath Ceremony: 26 साल के युवा रविंद्र भाटी ने नए सीएम भजनलाल को लेकर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली।  26 साल का एक युवा नेता रविंद्र भाटी ने 84 साल के दिग्गज अमीन खान को जोरदार पटखनी देकर भारी मतो से जीतकर एक अलग इतिहास रखा है। इनकी जीत की खुशी जयपुर की जनता को ही नही, अमेरिका में भी सुनने को मिल रही है। जिसके बाद अमरीकी संसद (कांग्रेस) के सांसद थानेदार ने ईमेल कर भाटी को जीत की बधाई का पत्र भेजा है।

- Advertisement -

इस भारी जीत के बाद जब एक ओर राजस्थान अपने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर जोर शोर से तैयारियां कर रहा है तो वही दूसरी ओर शिव विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस दोनों को नाकार देने वाले युवा नेता रविंद्र भाटी (ravindra singh bhati) अब एक्शन मोड में आते दिख रहे है। उन्होने बीजेपीमें शामिल होने को लेकर साफ कर दिया है वो लाठी की तरह मजबूत है जिन्हें किसी पार्टी की जरूरत नहीं है। क्योकि देश की सेवा करने के लिए किसी राजनीति में ऐसी संभावना खत्म नहीं होती। कुल मिलाकर काम करना जरूरी होता है।

युवा नेता रविंद्र भाटी ने अपने काम को लेकर बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसके लिए बिजली, पानी, सड़क, के साथ जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर काम करना मेरी पहली जिम्मेदारी है और यही जनता ने उनसे रखी है।  जिसने उन्हें जिताकर जयपुर भेजा है जिससे उनकी बाते सदन तक जा सके।

- Advertisement -

रविंद्र भाटी ने कहा- कि सदन के पटल पर भी मै अपनी जनता की सभी इन मांगों को मजबूती से रखूंगा. विधायक बनाने वाली और मंत्री बनाने वाली जनता है. वहां तक पहुंचा हूं तो जनता की बदौलत।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular