Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessडॉक्टर ने मना किया है पर फिर भी विराट कोहली खाते है...

डॉक्टर ने मना किया है पर फिर भी विराट कोहली खाते है “मीट”, जानें क्या है वजह

Virat Kohli Makes His Body By Veg Meat: लोगों को लगता है अगर शरीर बनानी है बॉडी बिल्ड करनी है तो उसके लिए मांसहारी बनना होगा. कोई भी हो लोग सलाह भी ऐसे ही देते है. बॉडी बनाने से लेकर मसल बढ़ाने तक और तो और तो वजन घटाने तक सबकी एक ही राय होती है मांसहारी खाओ. इसके पीछे का करां यह होता है की इसमें प्रोटीन बहुत ज्यादा अमाउंट में होता है. लेकिन अब इस बात पर पानी फिर गया है.

- Advertisement -

क्योंकि एक बहुत ही फेमस क्रिकेटर ने अपनी बॉडी को फिट बनाए रखा वो भी तब जब उन्होंने नॉन वेज खाना बंद कर दिया है. जी हाँ आपने बिलकुल सही सोचा हम बात कर रहे है विराट कोहली की. आप सब ने तो उन्हें टीवी में जरूर देखा होगा. बता इ की विराट कोहली अब वेज डाइट फॉलो कर रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दे विराट कोहली अपनी बॉडी को मेन्टेन रखने के लिए प्रोटीन, विटामिन मिनिरल्स सब कुछ बराबर मात्रा में अपनी डाइट में लेते है.

हुए थे हेल्थ इश्यूज

बता दे की कुछ दिक्क्त के वजह से विराट कोहली ने कुछ वक़्त पहले ही नॉन वेज खाना बंद कर दिया है. विराट कोहली अब वीगन या वेज डाइट ले रहे है.

- Advertisement -

अब भी खाते है वेज मीट

आपको जानकर हैरानी होगी की डॉक्टर के मना करने के बाद भी विराट कोहली मीट खाते है. लेकिन ये मीट वेज है. जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना है. ये मीट वेज है. वो अब मॉक मीट खाते है.

मॉक मीट

बता दे जो लोग वेज है उनके लिए मीट में मिलने वाले गुण और वैसी ही स्वाद वाली चीज़ो को मॉक मीट के नाम से जानते है.आप इस मॉक मीट डाइट के लिए कटहल सोया मशरूम दाल को एक में मिक्स करके डिमसम के रूप में या फिर किसी और रूप में भी खा सकते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular