Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessवायरल हुआ कश्मीरी लड़की का पहाड़ी भाषा में गाया राम भजन, जानें...

वायरल हुआ कश्मीरी लड़की का पहाड़ी भाषा में गाया राम भजन, जानें कौन है ये लड़की

अयोध्या में जल्द होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में चारों तरफ लोग उत्सव मना रहे हैं। इस समय पूरा देश राममय हो गया है। इस खुशी में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में मौजूद भारतीय लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

- Advertisement -

आपको बता दें कि ये खुशी की लहर जम्मू कश्मीर में भी दिखाई दे रही है। यहां पर भी वातावरण राम के नाम से गूंज रहा है, घाटी से एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो में एक लड़की पहाड़ी भाषा में राम भजन गा रही है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीरी की इस बेटी का राम भजन का ये वीडियो खूब सराहना बटोर रहा है। इस वीडियो में वह कह रही हैं कि देश 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनने जा रहा है। पूरे देश में श्रीराम के जयकारे लग रहे हैं, तो इसमें जम्मू कश्मीर भी किसी तरह से पीछे नहीं रहेगा।

- Advertisement -

कौन है ये कश्मीर की लड़की
आपको बता दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो में पहाड़ी भाषा में राम भजन गाने वाली ये लड़की बारामूला की रहने वाली है। यह उरी कॉलेज में ही प्रथम वर्ष की छात्रा है जिसका नाम बतूल जहरा है।

इस वीडियो में यह लड़की कह रही है कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का उपवास रखा है। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है, इसलिए पूरे देश में श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं।

वह इस वीडियो में बता रही हैं कि ये भजन उन्होंने इसलिए गाया है ताकि वह भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कंट्रीब्यूट कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे एलजी साहब और पीएम मोदी हमारे जम्मू कश्मीर और यहां के लोगों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। बतूल आगे कहती हैं कि मैं एक इंडियन हूं और मुझे अपने वतन से मोहब्बत है।

कहां से मिली गाने की प्रेरणा
बतूल जहरा ने बताया कि उन्होंने सिंगर जुबिन नौटियाल का एक राम भजन सुना था, जिसके बाद उनको लगा कि उनको इस गाने को पहाड़ी भाषा में गाना चाहिए। इस गाने के लिए उनको मुस्लिम समुदाय के लोग भी मुझे बधाई दे रहे हैं।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular