Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessमां लक्ष्मी को भूलकर भी ना चलाएं ऐसे फल और फूल, वरना...

मां लक्ष्मी को भूलकर भी ना चलाएं ऐसे फल और फूल, वरना हो जाएंगे कंगाल

Follow These Vastu Tips During The Worship Of Goddess Lakshmi: ये बात तो हम सब जानते है की हिंदू धर्म में अगर धन और समृद्धि पाना है तो किस्मत के साथ साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद होना जरुरी है. इसी जरिये से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती और लोगों की धन की कोई कमी नहीं होती है. अगर आपके पास भी पैसों की कमी है तो आज हम आपक ऐसे में वास्तु के कुछ ऐसे नियम बताएंगे जिससे आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेग. चलिए आपको बताते है आपको क्या करना चाहिए.

- Advertisement -

मंदिर को सही से रखने की दिशा

बता दे वास्तु शास्त्र के हिसाब से मंदिर को सही से रखने की दिशा ईशान कोण यानी की उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा को मंदिर रखने के लिए अच्छा बताया गया है. ग्रंथों में भी इसे दिशा के बारे में बताया गया है. आप अपने मंदिर को ऐसे जगह पर रखें जहां पर धूप और हवा दोनों का ही आना जाना हो.

ना चढ़ाएं ऐसे फूल

आपकी जानकारी के लिए बता दे मां लक्ष्मी की पूजा करते वक़्त आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आपको कभी भी गिरे हुए फूल, सूंघे फूल या फिर जिनकी पंखुड़िया टूटी हो ऐसे फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यही नहीं इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की पूजा के वक़्त जो फल मां लक्ष्मी की पूजा में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें काट कर या तोड़ कर चढ़ाए. इसके साथ ही साथ आपको फलों को साबुत ही लक्ष्मी माँ को चढ़ाना चाहिए.

- Advertisement -

इन चीज़ों का भी रखें ख्याल

बता दे वास्तु शास्त्र के हिसाब से आपको अपने घर के मंदिर के आसपास जुत्ते चप्पल के रैक या फिर गंदे कपड़ों की लॉड्री बैग नहीं रखनी चाहिए. होता ये है की इससे नकारात्मक उर्जा को आप अपनी ओर खींचती है. हिन्दू धर्म के मान्यताओं के हिसाब से मां लक्ष्मी वहीं वास वही होता है जहाँ सफाई होती है. ऐसे में मंदिर के साथ ही घर की भी सफाई का ध्यान आपक रखना चाहिए.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular