Ram Mandir Updates सभी भारतीयों के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन उनके जीवन का सबसे खुशनुमा और गौरवान्वित महसूस करने वाला शुभ दिन रहा। जैसा कि आप भी जानते ही होंगे की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में उनकी मूर्ति की स्थापना पूरी हुई और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा किया गया।

प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ उमर रही है। दिन पर दिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इतनी ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं का वहां पहुंचना हमें यह समझता है कि प्रभु श्री राम के लिए हमारे श्रद्धालुओं के मन में कितना प्यार और सम्मान है। मगर लगातार बढ़ रही वीर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने खुद कमान संभालने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। 

योगी जी ने संभाला मोर्चा Ram Mandir Updates

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं 22 जनवरी को अवध नगरी में भगवान श्री राम की बाल स्वरूपा मूर्ति को विराजमान किया जा चुका है। ऐसे में भगवान के दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ती ही जा रही है। इस लागातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए योगी जी ने स्वयं  मोर्चा संभालने का फैसला किया।

 इस दौरान उन्होंने तत्काल प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को रामनगरी में व्यवस्था को सुचारू करने का निर्देश देते हुए रवाना किया। वहीं दूसरी ओर कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर से भीड़ नियंत्रण के उपायों पर मंत्रणा कर आनन-फानन में उन्हें प्रभावी कराया। 

Must Read

उमिद से अधिक पहुचे स्रधालु 

वहीं आपको बता दें राम लल्ला के स्वागत के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ लागातार बढ़ती ही जा रही है। भीड़ को शांत रखने के लिए CM योगी ने कहा – आप सभी से निवेदन है की अपना धैर्य और सय्यम बनाए रखे। कोई भी हड़बड़ाए न, धक्का-मुक्की न करें। लाइन में लगकर प्रशासन और पुलिस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। सभी को दर्शन मिलेगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्था कर रखी है।