नई दिल्ली:भारत की जानी मानी टेलिकॉम कपनियो में से एक जियो हमेशा अपने यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान ऑफर करते आ रही है। जिसके चलते देश की आधे से ज्यादा अबादी जियों प्लान का उपयोग करके पैसा बचा रही है। अब इसी प्लान को दिग्गज कंपनी एयरटेल भी फॉलो करके अपने कस्टमर्स को खुश करने में लगी हुई हैं यदि आप Jio or Airtel  के ग्राहक है और किसी अच्छे रिचार्ज प्लान के लेने के बारे में सोच रहे है तो ऐसे में जियो और एयरटेल में आपको ऐसा फैमिली पोस्ट पेड प्लान देखने को मिलेगा जिसको लेने से आपको हर महिने बार बार रिचार्ज करने से छुटकारा मिल जाएगा। आइए जानते हैं इन प्लांस के बारे में विस्तार से…

Jio 399 Plan Detail

जियो के द्वारा पेश किया जाने वाले  399 पोस्टपेड प्लान को लेने से  आपको एक बड़ा फायदा देखने को मिलेगा। इस प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी के साथ मेन सिम के अलावा 3 फैमिली सिम भी मिलेगी। जिसके लिए आपको हर एक सिम के हिसाब से अलग से 99 रुपये का भुगतान करना होगा। हर सिम पर 5GB का एक्स्ट्रा डेटा भी देखने को मिलेगा। इस प्लान का फायदा उठाने के लिए  500 रुपए की सिक्योरिटी देनी होगी।

Airtel 599 Plan Detail

इसके अलावा अब  Airtel भी इसी प्लान को अपने कस्टमर्स को दे रहा है जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 105GB का डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान को लेने पर पहले यूजर्स को  75GB डेटा और दूसरे यूजर्स को 30GB डेटा का लाभ देखने को मिलेगा।  है। इस रिचार्ज प्लान में आपको हर रोज 100 SMS डटा फ्री मिलेगा।  यह प्लान 6 महीने की Amazon Prime मेंबरशिप के साथ उपलब्ध है।