Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessआज इन शहरों में पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, जानें कीमत

आज इन शहरों में पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, जानें कीमत

Petrol and Diesel Price:  महंगाई ने लोगों के नाक में दम कर दिया है. अभी हाल ही में तेल में बहुत ही महंगाई देखी गयी लेकिन अब एक खुशखबरी है. जी हाँ हुआ ये है की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गयी है जिसके वजह से आज कई सारे राज्य और शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गयी है. इससे आम लोगों को थोड़ी ही सही पर राहत तो मिलेगी.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे आज प्रदेश में बारां शहर में पेट्रोल और डीजल  सस्ता हो गया है. आपको यहां पर पेट्रोल 75 पैसे सस्ता होकर 108.14 और डीजल 67 पैसे सस्ता होकर 93.41 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वही राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो आपको यहाँ पर पेट्रोल और डीजल 3 पैसे महंगा होकर 108.48 और 93.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

राजस्थान के अलग अलग जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमत

अजमेर- 108.54- 93.78
अलवर – 108.94- 94.11
बांसवाड़ा- 110.30- 95.37
बारां- 108.14- 93.41
बाड़मेर- 110.46- 95.52
भरतपुर- 108.17- 93.42
भीलवाड़ा- 108.37- 93.63
बीकानेर- 112.16- 97.05
बूंदी- 108.24- 93.50
चित्तौड़गढ़- 108.25- 93.52
चूरू- 110.43- 95.48
दौसा – 109.18- 94.33
धौलपुर – 108.95- 94.12
डुंगरपुर- 110.22- 95.30
गंगानगर- 113.34- 98.11
हनुमानगढ़- 111.94- 96.85
जयपुर – 108.48- 93.72
जैसलमेर- 110.74- 95.77
जालौर- 110.64- 95.68
झालावाड़- 109.29- 94.44
झुंझुनूं- 109.80- 94.91
जोधपुर – 108.29- 93.56
करौली- 109.03- 94.19
कोटा- 108.01- 93.28
नागौर- 108.87- 94.08
पाली- 109.04- 94.24
प्रतापगढ़- 108.53- 93.78
राजसमंद- 109.65- 94.79
सवाईमाधोपुर – 110.36- 95.40
सीकर – 109.79- 94.90
सिरोही – 110.68- 95.72
टोंक – 108.97- 94.16
उदयपुर – 109.27- 94.44

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular