BCCI Troll – भारत की क्रिकेट काउंसिल ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसके लिए फैंस ने रविचंद्रन अश्विन और बीसीसीआई की जमकर फजीहत की है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का मुकाबला जब विशाखापट्टनम में खेला जा रहा था तब तीसरे दिन रविचंद्र अश्विन के साथ एक छोटी सी फजीहत हो गई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज के मुकाबले के बारे में हर किसी को मालूम होगा। भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी टॉम होर्टिल, के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
BCCI Troll: पहले जानिए मैच में क्या हुआ था
हुआ यह की रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाले भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन 399 रन का टारगेट दिया। इंग्लैंड ने बहुत कोशिश की लेकिन चौथे दिन 106 रन से वह मैच हार गई। इस मैच में एक समय आया था जब इंग्लैंड के 220 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे।
इस मैच में रवि चंद्र अश्विन ने अपनी बेहतरीन स्पिन कला दिखाई थी। इस मैच में अश्विन तीन विकेट ले चुके थे और केवल उन्हें एक और विकेट चाहिए था उसके बाद टेस्ट मैच में उनके 500 विकेट पूरे हो जाते। मैच के 63 में ओवर में उन्होंने टॉम होर्टिल को अपनी पांचवीं गेंद फेंकी जिसमें उनका विकेट गिर गया।
Must Read
- ICC ने की वार्षिक पुरस्कार की घोषणा, सूर्यकुमार फिर एक बार चुने गए T20 Cricketer
- Cricket news Updates: क्या यह खिलाड़ी छोड़ देगा टीम इंडिया
लेकिन हर खिलाड़ी थर्ड अंपायर से अपील कर सकता है जिसे DRS सिस्टम कहा जाता है और इसमें 15 सेकंड का समय मिलता है। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बीसीसीआई की पूरी तरह से किरकिरी हो गई।
बीसीसीआई 15 सेकंड भी इंतजार कर ना सकी
जैसे ही इस मैच के 63वे में ओवर में अश्विन ने टॉम का विकेट लिया वैसे ही बीसीसीआई ने ट्विटर पर रविचंद्र अश्विन को 500 विकेट की शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट कर दिया। हालांकि 15 सेकंड में जब टॉम ने डीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल किया तब वह नॉट आउट निकले।
इस मैच में बीसीसीआई की बेचैनी देखने को मिली और इसे लेकर फैंस ने खूब ट्रोल किया है। इस पूरी फजीहत में एक अजीब सी कॉमेडी नजर आती है इसके प्रति आप अपने विचार जरूर कमेंट में प्रकट करें।
