Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileMaruti की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार मचा रही है भौकाल, हेलीकॉप्टर से है...

Maruti की इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार मचा रही है भौकाल, हेलीकॉप्टर से है बिलकुल अलग

Maruti Suzuki Flying Car: मारुति सुजुकी एक ऐसी कंपनी है जो नए नए कार को लेकर अलग अलग एक्सपेरिमेंट करते रहते है. ऐसे में अभी एक और बड़ा एक्सपेरिमेंट किया गया है. असल में ये एक्सपेरिमेंट कंपनी के लिए एक बड़ा एक्सपेरिमेंट होने वाला है. असल में कंपनी ने सुजुकी मोटर कारपोरेशन के साथ एक शेयर कर रहे हैं. कंपनी इस कार को स्काईड्राइव के साथ पार्टनरशिप में बना रही है. ये एक जापान की कंपनी है. यही नहीं अपकमिंग स्काईकार एक मल्टी रोटर एयरक्राफ्ट भी होने वाली है. असल में ये डिज़ाइन और कांसेप्ट उन शहरी इलाकों के लिए काम आएगा जहां पर एयरपोर्ट बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.

- Advertisement -

दरअसल Vibrant Gujarat इवेंट में पेश किया गया ये प्रोटोटाइप बिल्डिंग की छतों पर टेक ऑफ और लैंड करने में सक्षम है. यही नहीं इस तरह की फ्लाइंग कार के आ जाने से ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक की समस्या भी बहुत हद्द तक सुलझने की उम्मीद में है.

मारुति की पहली फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार

कहा जा रहा है की इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा. इसके प्रोटोटाइप मॉडल में पुराने मॉडल के मुकाबले कुछ बदलाव भी किए गए हैं. यही नहीं बता दें पिछले ईवीएक्स मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया है. दरअसल इसमें अच्छा खासा केबिन स्पेस होगा. आपको इसमें इसमें 60kWh का लीथियम-आयन बैटरी पैक दी जाने वाली है. आप अगर इसे एक बार फूल चार्ज कर लें तो 550 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इस फ्लाइंग कार में पायलट को मिलकर कुल 3 लोग सफर कर सकते है. ये एक सामान्य हेलीकाप्टर से छोटी होगी लेकिन ड्रोन से काफी बड़ी.

- Advertisement -

बता दे कंपनी इसे सिर्फ भारत में ही लॉन्च की बात नहीं कर रही है बल्कि इसकी कीमत कम हो इसके लिए लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर काम करने के बारे में सोच रही है. ऐसे में इसके आने के बाद आपका टाइम निश्चित ही बचेगा.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular