Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaअब साड़ी-लहंगा नही, बल्कि शादी में पहने ये खूबसूरत ड्रेस, लुक में...

अब साड़ी-लहंगा नही, बल्कि शादी में पहने ये खूबसूरत ड्रेस, लुक में बना देगा चार-चांद

नई दिल्ली। अक्सर शादी का सीजन शुरू होते ही लड़कियां अपने आउटफिट के चयन के लेकर परेशान होने लग जाती है शादी में किस तरह की ड्रेस पहने, की सबसे खास लुक नजर आए। ज्यादातर लड़कियां साड़ी या लहंगे को पहनने का ऑप्शन लेकर बैठ जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी ड्रेसेस के बारे में बता रहे है। जो साड़ी और लहंगे से हटकर होने के साथ खूबसूरत और कंफर्टेबल भी होगी। इसके लिए आप बॉलीवुड डीवाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यदि आप बेहतरीन और यूनिक वेडिंग आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड ट्रेंडी आउटफिट्स को।

- Advertisement -

असिमेट्रिक कुर्ती विद फ्लेयर्ड स्कर्ट

यदि आप किसी खास लोगों की शादी पर जाने का प्लान बना रही है तो इसके लिए आप शिल्पा शेट्टी के समान असिमेट्रिक ग्रीन कलर की कुर्ती के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड स्कर्ट पहन सकती हैं। इस ड्रेस में किनारे की ओर खूबसूरत बॉर्डर बनी हुई है जो आपके लुक को चार चांद लगाने में मदद करती है। इस सूट के साथ आप बॉर्डर से मैच करती चूड़ियां और व्हाइट कलर के डैंगल ईयरिंग्स पहन सकती है और खुले बाल के साथ सिंपल मेकअप करने से आपका लुक और भी खिला खिला नजर आएगा।

 वन-शोल्डर मैक्सी ड्रेस विद अटैच दुपट्टा

यदि शादी में जाने के लिए आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनने के बारे में सोच रही है तो इसके लिए आप वन-शोल्डर मैक्सी ड्रेस को दुपट्टा के साथ कैरी करे। इस आउटफिट की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है। यह आउटफिट पहनने में आप काफी कंफर्टेबल मजसूस करेंगे। साथ ही यह आउटफिट चार चांद लगा देती हैं इसके साथ मिलने वाला बेल्ट पके पूरे लुक के बदल देता है। जिससे देख लोग आहें भरते रह जाते हैं।

- Advertisement -

साड़ी लाइक गाउन

शादी के माहौल में खास दिखने के लिए आप साड़ी गाउन का चयन कर सकती है। पर्पल कलर की साड़ी लाइक गाउन आपको बेहद ही ग्लैमरस लुक देगी। इस ड्रेस में आगे की तरफ कुछ प्लीट्स और पल्लू हैं और साथ में एक ब्लाउज भी अटैच होता है। इस ड्रेस के साथ आप डायमंड नेकपीस के साथ एमराल्ड स्टोन्स कैरी कर सकती है।

रफल शरारा साड़ी

इस समय शादी के सीजन में लड़कियां खास नजर आने के लिए नॉर्मल शरारा की जगह एक नई डिजाइन का शरारा पहने नजर आ रही है। जिसमें शरारा पैंट के साथ क्रॉप टॉप और रफल्स परफेक्ट ट्रेंडी आउटफिट देखने को मिलता है। वेडिंग फंक्शन में यह आउटफिट खूबसूरत दिखने के साथ काफी कंफर्टेबल होता है। इसलिए आप भी इस बार शादी में रफल शरारा साड़ी आउटफिट का चुनाव अवश्य करें।  इसके साथ चाहें तो आप खुले बाल या कोई अन्य हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular