Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaठंड के जाने के बाद ऊनी कपड़ों को ऐसे रखें सुरक्षित,नही...

ठंड के जाने के बाद ऊनी कपड़ों को ऐसे रखें सुरक्षित,नही होगें खराब, हमेशा बनी रहेगी चमक  

नई दिल्ली। फाल्गुन का महिना नजदीक आने के साथ साथ अब धीरे-धीरे मौसम में ठंड की जगह गर्मी का माहौल देखने को मिलने लगा है। धीरे धीरे धूप में तेजी आने के चलते अब लोग दिन में स्वेटर को पहनना भी छोड़ रहे है। ऐसे में कई लोगों ने गर्मियों के कपड़े भी निकालने शुरू कर दिए है और सर्दियों के कपड़ों को समेटने की तैयारी करने लगे हैं। यदि आप भी अपने गर्म कपड़ों को सुरक्षित ऱखना चाहते है जिससे अगले साल तक उसमें वैसी ही चमक देखने को मिले, तो इसके लिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है  जिससे आपके गर्म कपड़े ज्यादा खराब ना हो, और नए जैसे हमेशा दिखें।

- Advertisement -

साफ करके रखें

सबसे पहले आप जब भी ऊनी कपड़ों की पैकिग करते हैं, तो उन कपड़ों पर लगी धूल-मिट्टी और गंदगी को हटानें लिए उसे अच्छी तरह से धो लें। तब उन्हें धोकर सुखाकर संदूक में रखें. और उसपर ब्रश करके रखें. जिन कपड़ों को आप ब्रश से साफ नहीं कर सकते हैं. उन्हें झाड़ कर पैक करें।

सही से करें फोल्ड

सर्दियों के कपड़ों को संदूक में रखते समय उन्हें अच्छे से फोल्ड करें. क्योंकि अगर कपड़ों को सही से फोल्ड न किया जाए, तो इससे उसमें सिकुड़न बनने लग जाती हैं। जिससे वो जडल्दी से खराब होकर फटने लग जाते है। जिसमें वूलन कोट या जैकेट सबसे भारी होते हैं। इन कपड़ों को सही तरीके से फोल्ड करके रखना जरूरी होता है।

- Advertisement -

नेफ्थलीन बॉल्स

ज्यादातर लोग कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिए कपड़ों के बीच नेफ्थलीन बॉल्स का उपयोग करते है। जो गलत तरीका होता है. इसकी जगह आप कपड़ों के अंदर नही बल्कि संदूक के चारों कोनों में 1-1 नेफ्थलीन बॉल्स रख दें।इसके अलावा नेफ्थलीन बॉल्स को पतले कॉटन के कपड़े में बांधकर भी संदूक में डाल सकते है।. इसके अलावा आप नीम की पत्तियां, नीम का तेल और लेवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को कॉटन पैड में डालकर संदूक में रख सकते है।

पेपर में करें पैक

कुछ लोग कपड़ों को प्लास्टिक बैग्स में रखकर सुरक्षित रखते हैं। लेकिन इससे कपड़े खराब हो सकते हैं। सर्दियों के कपड़ों को हमेशा अखबार से लपेटकर रखें फिर किसी प्लास्टिक बैग में रखें ऐसा करने से कपड़ों के अंदर नमी, सीलन या फिर फंगस नहीं आएगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular