Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessBhojpuri Song: खेसारी और आम्रपाली के इस गाने में मचा बबाल, भर-भरकर...

Bhojpuri Song: खेसारी और आम्रपाली के इस गाने में मचा बबाल, भर-भरकर दिखाया रोमांस

नई दिल्ली: खेसारी और आम्रपाली की फिल्म के साथ इस जोडड़ी के गानों को लोग देखना ज्यादा पसंद करते है। इस जोड़ी के गाने रिलिज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगते है। क्योकि इनकी फिल्में कहानी से ज्यादा बोल्ड रोमांस देखने को मिलता है। जिसे देख दर्शक भी दीवाने हो जाते है। इस जोड़ी को लोग एक साथ देखना काफी पसंद करते है। जिसके चलते यूट्यूब पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है।

- Advertisement -

ऐसा ही एक भोजपुरी गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें इस गाने में दोनों के जबरदस्त डांस के साथ धमाकेदार रोमांस भी देखने को मिल रहा है. चलिए आपको भी इस गाने के रूबरू करवाते हैं.

Khesari and Amrapali’s Bhojpuri song comes out

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का वायरल हो रहे गाने का नाम है ‘पलंग सागवान के’।  जिसे  त खेसारी लाल यादव की फिल्म डोली सजा के रखना से लिया गया है.इस गाने में दोनों के बीच की करीबियां दर्शकों को पसीने पसीने कर दे रही है। लोग उनके जबरदस्त रोमांस को देख मदहोश हुए जा रहे है। इस गाने में आम्रपाली दुबे पतली साड़ी पहने अपने अंग अंग का प्रदर्शन करते नजर आ रही है। उनकी आग लगा देने वाली अदाओँ को देख खेसारी भी बेकाबू हौकर हर सीन को रोमांस से भर दे रहे है।

- Advertisement -

वायरल हो रहा ‘पलंग सागवान के’ गाना खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. जिसमें उनका साथ सिंगर इंदु सोनाली ने दिया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular