Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileHyundai की ये धाकड़ गाड़ी इस दिन होने वाली है लॉन्च, फीचर्स...

Hyundai की ये धाकड़ गाड़ी इस दिन होने वाली है लॉन्च, फीचर्स है बवाल

Hyundai Creta N Line: इस बाद हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2024 की शुरुआत ही छक्के के साथ की है. जी हाँ इस बार इस कंपनी ने इस साल के नए मौके पर क्रेटा कार लॉन्च की. आपको जानकर हैरानी होगी की क्रेटा के फेसलिफ्टेड वर्जन पहले ही 60,000 से ज्यादा बुकिंग हो गयी हैं. एक चक्का मारने के बाद अब कंपनी दूसरा बड़ा ऐलान करने वाली है. अब कंपनी 11 मार्च को क्रेटा के N लाइन वर्जन को लॉन्च करने वाली है. ये गाड़ी एक मिड-साइज एसयूवी होगीजिसकी पेटेंट इमेज और स्पाई शॉट अब लिक हो गए हैं

- Advertisement -

मिल सकता है ऐसा Engine

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस हुंडई क्रेटा N लाइन में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. इस इंजन में 5,500 rpm पर अधिकतम 158 bhp की पावर और 1,500 – 3,500 rpm पर 253 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको इस गाड़ी में 6-स्पीड यूनिट और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच यूनिट वाला गियरबॉक्स दिया जाने वाला है. आपको इस इंजन में 7-स्पीड डीसीटी के साथ दिया जाने वाला है.

लुक

बात अगर लुक की करें तो इस कार को स्पोर्टियर तौर पर बनाया जा रहा है. आपको इस में कई सारे मैकेनिकल चेंजेस भी मिलने वाला है. आपको इसमें कार की हैंडलिंग के लिए सस्पेंशन को मजबूत किया जाने वाला है. आपको इस कार में एक अलग एग्जॉस्ट दिया जाने वाला है.

- Advertisement -

आपको इस कार में कई सारे चीज़ नए मिलने के उम्मीद है. आपको इस गाड़ी में नए अलॉय व्हील होंगे. यही नहीं आपको इस गाड़ी में हुंडई ड्यूल-टोन पेंटेड रूफ ऑप्शन के साथ नई कलर स्कीम भी दी जा रही है. आपको इसमें मैट कलर दिया जाने वाला है. यही नहीं आपको इस का एक्सटीरियर रेड एक्सेंट के साथ मिलने वाला है.

बात अगर इंटीरियर की कारें तो इसे बाहर से देखने में बिल्कुल स्पोर्टी लुक मिलेगा. यही नहीं आपको इसमें नया N लाइन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. आपको इसमें लाल रंग शायद ज्यादा देखने को मिल जाए. आपको इस गाड़ी में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाने वाला है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular