Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaमहिलाओं नही जानती होगी रेलवे में मिलने वाली इन 5 स्पेशल सुविधाओ...

महिलाओं नही जानती होगी रेलवे में मिलने वाली इन 5 स्पेशल सुविधाओ के बारे में, टिकट ना होने के बाद भी ट्रेन से नहीं उतारेगा TTE

नई दिल्ली। अक्सर ट्रेन में सफर करने के दौरान लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। जिसमें महिलाए यदि अकेली सफर कर रही हैं तो कभी कभी उनके लिए भारी मुसीबत सामने आ जाती है। लेकिन ये बात शायद ही  महिलाए जानती होगी कि उनके लिए ट्रेन में ऐसी सुविधाएं दी गई है जिसकी सहायता से आप बिना टिकट के अराम से भी अपना सफर तय कर सकती है। इसमें आपको किसी तरह के जोखिम का सामना नही करना पड़ेगा। आज हम ट्रेन में सफर करने के दौरान महिलाओं से जुड़ी वो सुविधाओं के बारे में बता रहे है जिन्हें लेकर वो आज भी है अनजान..

- Advertisement -

नहीं ली टिकिट तो भी ट्रेन से नहीं उतारेगा TTE:

यदि देर रात महिला कहीं जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही है और अचानक टिकट नहीं ले पाती है, या गुम हो गई है, या उसके पास टिकट नहीं है तो ऐसे हालात में टीटीई उन्हे ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता है।

 टिकट काउंटर पर सबसे पहले लग सकती है महिलाएं:

टिकट काउंटर पर लगी लंबी भीड़ होने के दौरान महिलाओं के लिए अलग से लाइन नहीं लगी है तो महिला सबसे आगे जाकर अलग लाइन लगाकर टिकट ले सकती है।

- Advertisement -

महिलाओं के लिए है रेलवे हेल्पलाइन:

रेलवे की ओर से महिलाओं के लिए सुरक्षा को देखते हुए नई हेल्पलाइन जारी की गई है जिसका नंबर 182 रखा गया है। जिसके जरिए किसी भी समय महिलाएं सिक्यॉरिटी मांग सकती है।

स्लीपर क्लास में महिलाओं को मिलता है निचली बर्थ का कोटा:

जब भी महिलाएं ट्रेन में सफर करने जाती है तो ऐसी महिलाएं जो गर्भवती है, सीनियर सिटीजनों, 45 साल से उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए स्लीपर क्लास में लोअर बर्थ का कोटा मिलता है, ऐसे में महिला अपनी बर्थ बदलवा सकती है।

मेरी सहेली मुहिम:

रेलवे सुरक्षा बल ने मेरी सहेली नाम की मुहिम चलाई है जिसमें महिला पुलिस यात्रियों के पास जाकर पेरशानी पूछकर समाधान करती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular